WEATHER। वेस्टर्न डिस्टरबेंस का बड़ा असर,मध्य प्रदेश में बदला मौसम,नीमच-मंदसौर सहित 21 जिलों में बारिश का अलर्ट,जारी की चेतावनी,पढ़े खबर
वेस्टर्न डिस्टरबेंस का बड़ा असर
मौसम विभाग ने प्रदेश के करीब आधे हिस्से में 27 और 28 जनवरी को बारिश और गरज-चमक की चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक, 26 जनवरी से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर रहा वेस्टर्न डिस्टरबेंस काफी स्ट्रॉन्ग है, जिसका असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिलेगा। ग्वालियर-चंबल संभाग में पहले से ही बादल, हल्की बारिश और कोहरे का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत में दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय हैं। इसके साथ ही एक लो प्रेशर एरिया और ट्रफ लाइन भी एक्टिव है। इसी सिस्टम की वजह से पिछले 24 घंटों में ग्वालियर-चंबल के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई।

यहां बारिश का अलर्ट
27 जनवरी मंगलवार को भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, विदिशा, सागर, शिवपुरी, श्योपुर, शाजापुर, अशोकनगर, आगर मालवा, भिंड, मुरैना, दतिया, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़, रतलाम, राजगढ़, गुना, नीमच और मंदसौर में बारिश हो सकती है। जबकि, 28 जनवरी को जबलपुर, विदिशा, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, सतना, सागर, रायसेन, मऊगंज, मैहर, छतरपुर, टीकमगढ़, रीवा, पन्ना, दमोह, नरसिंहपुर, उमरिया और कटनी में बारिश होने की संभावना है।
क्या होता है वेस्टर्न डिस्टरबेंस
मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस पश्चिम दिशा से आने वाली ठंडी हवाओं और बादलों का एक सिस्टम होता है। इसके सक्रिय होने से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होती है। सिस्टम के गुजरने के बाद उत्तर से आने वाली हवाएं और ज्यादा ठंडी हो जाती हैं, जिससे दिन और रात दोनों समय ठंड बढ़ जाती है।

जनवरी में क्यों ज्यादा पड़ती है ठंड
जैसे मानसून में जुलाई-अगस्त सबसे अहम महीने होते हैं, उसी तरह ठंड के लिए दिसंबर और जनवरी सबसे महत्वपूर्ण होते हैं। इन महीनों में उत्तर भारत से आने वाली सर्द हवाएं मध्य प्रदेश में तापमान को तेजी से गिराती हैं। पिछले 10 वर्षों के आंकड़े बताते हैं कि, जनवरी के आखिरी सप्ताह में अक्सर मावठा और ठंड का संयुक्त असर देखने को मिलता है।
मौसम विभाग की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों को सुबह और शाम के समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। कोहरे, ठंडी हवाओं और संभावित बारिश को देखते हुए गर्म कपड़े पहनने, बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने और देर रात खुले क्षेत्रों में निकलने से बचने की अपील की गई है।