NEWS- तिरंगे की शान,कदमों की गूंज और देशभक्ति का जुनून, जीरन में भव्य परेड व रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस,पढ़े खबर

तिरंगे की शान,कदमों की गूंज और देशभक्ति का जुनून

NEWS- तिरंगे की शान,कदमों की गूंज और देशभक्ति का जुनून, जीरन में भव्य परेड व रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस,पढ़े खबर

जीरन। नगर परिषद जीरन द्वारा गणतंत्र दिवस का पावन पर्व पूरे उत्साह, उल्लास एवं राष्ट्रीय गरिमा के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह स्थानीय सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया, जहाँ देशभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण देखने को मिला।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष रामकरण सगवारिया एवं पार्षदगणों द्वारा माँ सरस्वती के पूजन से हुआ। इसके पश्चात नपा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली।

समारोह में नगर के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित अतिथियों एवं नागरिकों ने सराहा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों का मन मोह लिया।

उत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए स्वामी विवेकानंद एकेडमी स्कूल, जीरन के छात्र-छात्राओं को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया, वहीं मार्च-पास्ट प्रतियोगिता में विद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

नगर परिषद द्वारा वर्षभर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एवं प्रदेश स्तर पर चयनित होकर नगर का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीमच तरुण बाहेती, नगर परिषद के सीएमओ विकास डावर एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष मुकेश राव ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया। मिठाई वितरण के साथ समारोह का गरिमामय समापन हुआ। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक, पार्षदगण, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहीं।