NEWS : पिपलियामंडी के कबीर इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस की धूम, महाआरती एवं 56 भोग का हुआ आयोजन, छात्रों के नाट्य रहें आकर्षण का केंद्र, पढ़े खबर

पिपलियामंडी के कबीर इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस की धूम

NEWS : पिपलियामंडी के कबीर इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस की धूम, महाआरती एवं 56 भोग का हुआ आयोजन, छात्रों के नाट्य रहें आकर्षण का केंद्र, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

पिपलियामंडी। कबीर इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को भक्ति और उत्साह से भरपूर वातावरण में महाआरती एवं 56 भोग प्रसाद का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. कमलेश पमनानी  एवं डॉ रश्मि पमनानी द्वारा गणेश पूजन के साथ की गई, जिसमें प्राचार्य श्रीमती रंजना रश्मि उपप्राचार्य प्रीति कपूर तथा सभी स्टाफ व विद्यार्थियों ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया। पूरे विद्यालय प्रांगण में गूंजते भजन व मंत्रों के बीच भव्य महाआरती संपन्न हुई। 

महाआरती के बाद विद्यालय के शिक्षकों और स्टाफ के सहयोग से 56 भोग प्रसाद तैयार कर सभी में वितरित किया गया। प्रसाद वितरण से पूरे परिसर में सौहार्द, भक्ति और आनंद का माहौल बन गया। तत्पश्चात डॉ. सर्वपल्ली राधा–कृष्णन की छवि पर माल्यार्पण  कर शिक्षक दिवस का  कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें कक्षा 8वीं, से 11वीं  तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सम्पूर्ण आयोजन की योजना एवं संचालन भी स्वयं किया।

कार्यक्रम का संचालन तनवी पाटीदार, ज्योति पाटीदार, नीलू पाटीदार और नेहा  पाटीदार ने किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में कक्षा 8वीं व 9वीं की छात्राओं का नृत्य, कक्षा 10वीं के रुद्रप्रताप व धर्मांशु राठौर की कविता, तथा कक्षा 9वीं व 10वीं के छात्रों का नाटक मुख्य आकर्षण रहे। शिक्षकों के लिए मज़ेदार खेल भी आयोजित किए गए, जिससे समारोह और भी जीवंत हो गया। कक्षा 11वीं के छात्रों ने सजावट और प्रबंधन की जिम्मेदारी निभाई, जिससे सम्पूर्ण कार्यक्रम सुंदर और सुव्यवस्थित बन सका।

समारोह के अंत में प्राचार्य  ने अपने प्रेरक शब्दों में विद्यार्थियों और स्टाफ की सराहना की और इस आयोजन को सफल बनाने वाले सभी का धन्यवाद दिया। अंत में शिक्षक श्री आसिफ़ ख़ान ने भी विद्यालय परिवार की ओर से सभी को आभार प्रकट किया, जिससे पूरे कार्यक्रम का समापन भावपूर्ण और यादगार हो गया।