BIG NEWS : केस में फंसाने की धमकी देकर मांगी रिश्वत, CBI ने नीमच में बिछाया जाल, पहले बिचौलिए को पकड़ा, फिर घेरा लिया नार्कोटिक्स के इंस्पेक्टर को, मामला तीन लाख की घूस से जुड़ा, पढ़े खबर

केस में फंसाने की धमकी देकर मांगी रिश्वत

BIG NEWS : केस में फंसाने की धमकी देकर मांगी रिश्वत, CBI ने नीमच में बिछाया जाल, पहले बिचौलिए को पकड़ा, फिर घेरा लिया नार्कोटिक्स के इंस्पेक्टर को, मामला तीन लाख की घूस से जुड़ा, पढ़े खबर

नीमच। सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) ने नीमच में शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने कार्यवाही करते हुए सीबीएन (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) के एक इंस्पेक्टर और बिचौलिए को 3 लाख रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बीती 17 जुलाई की शाम को सीबीआई की टीम ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया और भूतेश्वर मंदिर के पास से पहले बिचौलिए और फिर बिचौलिए की निशानदेही पर नारकोटिक्स इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह जाट को भी गिरफ्तारी किया।

नारकोटिक्स केस में फंसाने की धमकी देकर मांगी रिश्वत- 

शिकायतकर्ता ने सीबीआई को बताया कि, नारकोटिक्स अधिकारी ने उसे और उसके परिवार को नारकोटिक्स केस में फंसाने की धमकी देते हुए 3 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी। घूस की रकम बिचौलिए के माध्यम से मांगी जा रही थी। शिकायत के आधार पर सीबीआई की टीम ने 17 जुलाई को जाल बिछाया और शिकायतकर्ता को 3 लाख रूपये रिश्वत देने के लिए भेजा। बिचौलिए ने भूतेश्वर मंदिर परिसर में रिश्वत देने के लिए बुलाया और जैसे ही रिश्वत के रूपये लिए तो सीबीआई टीम ने उसे रंगे हाथों धरदबोचा।

तीन ठिकानों पर छापे मारे- 

सीबीआई ने बिचौलिए को पकड़ने के बाद उससे पूछताछ की और सेंट्रल नारकोटिक्स इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह जाट को भी भूतेश्वर मंदिर परिसर में बुलाया। रात करीब 11:30 बजे सीबीआई टीम दोनों को अपने साथ ले गई, इंस्पेक्टर महेन्द्र जाट मूलत: राजस्थान का रहने वाला है। इसके चलते सीबीआई ने मध्य प्रदेश और राजस्थान के तीन ठिकानों पर छापे मारे हैं। सूत्रों का कहना है, यह मामला एक गोपनीय शिकायत के आधार पर सामने आया।