NEWS : कीर्तिराज सिंह चुंडावत ने अपने गांव के साथ नीमच जिले का नाम भी किया रोशन, अब जर्मनी में करेंगे भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व, इनके खाते में पहले से ही कई खिताब, पढ़े खबर
कीर्तिराज सिंह चुंडावत ने अपने गांव के साथ नीमच जिले का नाम भी किया रोशन

नीमच। इन्वेंशन बास्केटबॉल अकादमी के कोच किशनपाल सिंह एवं सत्येंद्रपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कीर्तिराज सिंह जो विगत 10 वर्षों से लगातार को सत्येंद्रपाल सिंह एवं किशनपाल सिंह के पास रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। उन्हें विश्व स्तरीय टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। कीर्तिराज सिंह चुंडावत ने एक बार फिर अपने पैतृक ग्राम हरसौल का नाम रोशन किया। लगातार नीमच जिला व मंदसौर जिला का नाम गौरवान्वित रहे हैं।
कीर्तिराज सिंह चुंडावत हरसौल जिला मंदसौर के ठाकुर साहब मनोहर सिंह चुंडावत के पौत्र व कुंवर कमलसिंह चुंडावत के पुत्र हैं, कीर्तिराज सिंह चुंडावत जो प्राथमिक शिक्षा से ही नीमच में निवासरत हैं। यह बहुत गर्व की बात है कि भारत की बास्केटबॉल टीम पहली बार वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में हिस्सा लेगी इससे पहले मैं उसको ओलंपिक खेलों के बाद यह पहला मौका है जब भारत की बास्केटबॉल टीम किसी विश्व स्तरीय टूर्नामेंट का हिस्सा बन रही है। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स को ओलंपिक के बाद सबसे बड़े खेलों का दर्जा दिया जाता है।
इससे पहले भी कीर्तिराज सिंह चुंडावत जूनियर नेशनल में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर चुके हैं और जूनियर इंडिया टीम का कोलंबो में प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया। कीर्तिराज सिंह चुंडावत नीमच के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी है। इसके अतिरिक्त अभी हाल ही में 2025 में कीर्तिराज सिंह चुंडावत को पंख खेल रत्न अवार्ड से माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। 18 से 27 जुलाई 2025 तक कीर्तिराज सिंह चुंडावत भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व जर्मनी में करते हुए सभी देशों के सामने कड़ी चुनौती पेश करेंगे।
कीर्ति राज सिंह चुंडावत अपनी सफलता का पूरा शहर अपने कोच सत्येंद्र पाल सिंह एवं किशन पाल सिंह को देते हैं जिन्होंने वर्षों तक लगातार उस पर मेहनत करी और आज उनकी वजह से वह अपने आप को इस मुकाम पर पाते हैं। इससे पहले भी इन्वेंशन बास्केटबॉल अकादमी की खिलाड़ी खुशी पाल सिंह ने जूनियर इंडिया टीम का प्रतिनिधित्व दुबई में किया था। अभी हाल ही में एक और खिलाड़ी दिवयानी गंगवाल ने भी सीनियर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल पाने का गौरव हासिल किया।
इस तरह से इन्वेंशन बास्केटबॉल अकादमी के को किशनपाल सिंह और सत्येंद्रपाल सिंह ने बताया कि अभाव में भी खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस करते हुए नीमच का नाम न केवल राज्य स्तरीय राष्ट्रीय स्तरीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया है और आने वाले भविष्य में इसी तरह से और भी कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उभर के सामने आएंगे। कीर्ति राज सिंह चुंडावत की स्वर्णिम सफलता पर इन्वेंशन बास्केटबॉल अकादमी के कोच किशन पाल सिंह, सत्येंद्र पाल सिंह अकादमी के कार्यकारिणी सदस्य कमल सिंह चुंडावत, जयपाल सिंह राणावत, सुनील दीवान, भरत सैनी, नितेश शर्मा, पूजा यादव, राजेंद्र यादव, संगठन के सचिव राजेश यादव अध्यक्ष देवीसिंह मीनाक्षी सिसोदिया एवं सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी विशाल नरवले ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।