BIG NEWS: कलेक्टर मयंक अग्रवाल पहुंचे जिला अस्पताल, आकस्मिक निरीक्षण किया, तो मची अफरा-तफरी, इन व्‍यवस्‍थाओं-सुविधाओं का लिया जायजा, ऑक्सीजन प्लांट को लेकर दिए ये निदेश, पढ़े खबर

कलेक्टर मयंक अग्रवाल पहुंचे जिला अस्पताल, आकस्मिक निरीक्षण किया, तो मची अफरा-तफरी, इन व्‍यवस्‍थाओं-सुविधाओं का लिया जायजा, ऑक्सीजन प्लांट को लेकर दिए ये निदेश, पढ़े खबर

BIG NEWS: कलेक्टर मयंक अग्रवाल पहुंचे जिला अस्पताल, आकस्मिक निरीक्षण किया, तो मची अफरा-तफरी, इन व्‍यवस्‍थाओं-सुविधाओं का लिया जायजा, ऑक्सीजन प्लांट को लेकर दिए ये निदेश, पढ़े खबर

नीमच। जिला कलेक्‍टर मयंक अग्रवाल ने शुक्रवार को जिला चिकित्‍सालय का आकस्मिक निरीक्षण कर उपलब्‍ध उपचार व्‍यवस्‍थाओं और सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही सिविल सर्जन व चिकित्‍सकों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए। इस निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, सिविल सर्जन डॉ. ए.के. मिश्रा, डॉ. दिनेश प्रसाद, डॉ. महेन्‍द्र पाटील एवं स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिला कलेक्‍टर मयंक अग्रवाल द्वारा जिला चिकित्‍सालय के निरीक्षण दौरान ट्रामा सेंटर, कोविड आईसीयू वार्ड, कोविड कार्ड, आईसोलेशन वार्ड, शिशु भर्ती वार्ड, शिशु आईसीयू वार्ड, आपरेशन थियेटर, सीटी स्‍केन कक्ष, सीसीटीव्‍ही कंट्रोल रूम, हेल्‍प डेस्‍क, ब्‍लड बैंक आहार केंद्र, ई- हास्‍पीटल सर्वर, ओपीडी पर्चीकाउन्‍टर आदि का निरीक्षण कर, आवश्‍यक निर्देश भी दिए।

कलेक्‍टर अग्रवाल ने विभिन्‍न वार्डो के निरीक्षण दौरान सभी बेड पर आवश्‍यकतानुसार बेडशीट उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए। उन्‍होने वार्डो में पर्याप्‍त साफ-सफाई व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने तथा कोविड स्‍टोर रूम में उपलब्‍ध सभी आक्‍सीजन कंसट्रेंटर को चालू कर उनकी जांच करने के निर्देश दिए, ताकि आपात स्थिति में उनका उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। कलेक्‍टर ने कोविड आईसीयू वार्ड में आक्‍सीजन की आपूर्ति के बारे में भी जानकारी ली। उन्‍होने विभिन्‍न वार्डो व परिसर में साफ-सफाई की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्‍होने आक्‍सीजन प्‍लांट को चालू कर, उसका परीक्षण करवाने के निर्देश भी सिविल सर्जन को दिए।