BIG NEWS : एमपी के इस जिले में बड़ी वारदात, बैंक खुलते ही आ धमके डकैत, बन्दूक की नौक पर लुटे करोड़ों रुपए, फिर ऐसे फरार हो गए नकाबपोश बदमाश, पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर
एमपी के इस जिले में बड़ी वारदात

डेस्क। एमपी के जबलपुर जिले में सोमवार को बैंक खुलते ही पांच नकाबपोश आ धमके और बंदूक की नोंक पर बैंक से कथित रूप से करोड़ों रुपए लूटकर फरार हो गए, बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश बदमाशों ने योजनाबद्ध तरीक से डकैती को अंजाम दिया और बेहद ही सरलता से दिनदहाड़े बैंक में डकैती को अंजाम देकर फरार हो गए।
बाइक सवार 5 नकाबपोश बदमाश बैंक खुलने से ठीक 5 मिनट पहले बैंक में हथियारों के साथ पहुंचते हैं, और बैंक कर्मचारियों को हथियार दिखाकर कथित रूप से करोड़ों की लूट को अंजाम देते हैं, फिर बेहद ही आसानी से बैंक से निकलकर वहां से फरार हो जाते हैं।
इसाफ माइक्रो फाइनेंस बैंक में धावा बोलकर नकाबपोशों ने लूटे करोड़ों रुपए-
मामला जिले सिहोरा का है, जहां नेशनल हाइवे और खितौला मोड के पास स्थित इसाफ माइक्रो फाइनेंस बैंक में नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोला. बताया जाता है जैसे सोमवार की सुबह बैंक खुला, धाक जमाए 5 नकाबपोश बदमाश योजनाबद्ध तरीके से बाइक से पहुंचे और बैंक परिसर में घुसते ही रिवॉल्वर अड़ाकर डकैती को अंजाम दिया, फिर फरार हो गए।
रिपोर्ट के मुताबिक करोड़ों की डकैती को अंजाम देने वाले डकैतों कहां फरार हुए अब पुलिस इसका पता लगा रही है। वारदात सोमवार को सुबह 9 बजे बैंक के आसपास घटित हुई। रोजाना की तरह सुबह 9 बजे बैंक का कामकाज शुरू हुआ और लेन-देन शुरू होने के 5 मिनट पहले बदमाश वहां आ धमके और लूट को अंजाम देकर आसानी से निकल गए।
डकैती को अंजाम देने के लिए सुबह 8:55 मिनट पर बैंक पहुंच गए बदमाश-
योजनाबद्ध तरीके से डकैती को अंजाम देने वाले बदमाश सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर ही बैंक पहुंच गए और बैंक के अंदर पहुंचते ही नकाबपोश पांचों बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों पर रिवाल्वरनुमा कोई हथियार अड़ाकर लूट की वारदात अंजाम दिया. लूट की वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस-
मामले की छानबीन कर रही स्थानीय पुलिस ने बताया कि बैंक में लूट की वारदात की सूचना मिलते ही मौका-ए-वारदात पर खितौला और सिहोरा थाने कीपुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस बैंक में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं।