BIG NEWS : खनिज विभाग की नीमच जिले में बड़ी कार्यवाही, अवैध परिवहन करते हुए 5 वाहन जप्त, दो प्रकरण भी पंजीबद्ध, इन थाना क्षेत्रों में घेराबंदी के बाद मिली सफलता, पढ़े खबर
खनिज विभाग की नीमच जिले में बड़ी कार्यवाही

नीमच। खनिज अधिकारी गजेन्द्र सिंह डाबर एवं टीम द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के विरूद्ध कुकडेश्वर, मनासा, सरवानिया महाराज क्षेत्र में गुरूवार को कार्यवाही कर, खनिज रेत मुरूम एवं गिट्टी का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए पांच वाहनों को जप्त किया गया है।
साथ ही तहसील मनासा में अवैध भण्डारण के दो प्रकरण बनाए जाकर जप्त वाहनों को पुलिस थाना मनासा, कुकडेश्वर एवं सरवानिया महाराज में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है। अवैध परिहवन, उत्खनन में संलिप्त वाहनों में जेसीबी क्रमांक- एमपी.44.जीए.1888, ट्रेक्टर क्रमांक- एमपी.44.एआर.0632, ट्रेक्टर पावर टेक न्यू एवं ट्रेलर क्रमांक- आरजे.09.जीसी.8975 तथा ट्रेक्टर महिन्द्रा 275 डीआई शामिल हैं।