BIG NEWS: नीमच सहित अंचल में तेज बारिश, मंडी में उपज भीगी, किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी, नजर आई चिंता की लकीरे, क्या बोले अन्नदाता...! पढ़े ये खबर

नीमच सहित अंचल में तेज बारिश

BIG NEWS: नीमच सहित अंचल में तेज बारिश, मंडी में उपज भीगी, किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी, नजर आई चिंता की लकीरे, क्या बोले अन्नदाता...! पढ़े ये खबर

नीमच। शुक्रवार को जिले में मुसलाधार बारिश हुई, ऐसे में आम जनता को तो गर्मी से कहीं ना कहीं राहत मिली। लेकिन किसानों को कहीं ना कहीं इस बारिश का खामियाजा भुगतना पड़ा। बारिश में भीगती फसलों के अलावा उपज का नजारा नीमच की कृषि उपज मंडी में देखने को मिला। 

जानकारी देते हुए ग्राम अघोरिया निवासी कारूलाल जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि, वह शुक्रवार सुबह नीमच कृषि उपज मंडी में तिल्ली की उपज लेकर पहुंचे थे। जब मंडी परिसर में उपज का ढेर किया, तो अचानक मौसम ने करवट ली, और मुसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया। ऐसे में उनके साथ मंडी में पहुंचे अन्य किसानों की उपज भी भीग गई, जिससे उन्हें चैहरे पर चिंता की लकिरे भी देखने को मिली। 

किसान कारूलाल ने बताया कि, बारिश में उपज के भीगने के बाद उसके दामों में भी कहीं ना कहीं कमी आई है। जिसके चलते किसानों को थोड़ा भी भुगतना पड़ा।