WOW ! डिजिटल क्राप सर्वेक्षण, पायलट प्रोजेक्ट के रूप में नीमच सहित इस जिले का चयन, पहली बार युवा करेंगे ये काम, अपर कलेक्टर ने किया निरिक्षण, पढ़े ये खबर
डिजिटल क्राप सर्वेक्षण

नीमच। डिजिटल क्राप सर्वेक्षण अंतर्गत आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर कार्यालय द्वारा मध्य प्रदेश के जिला नीमच एवं सिवनी को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित किया गया है, जिसके तहत अब क्रॉप सर्वेक्षण का कार्य प्रथम बार युवा कृषक (जो ग्राम का निवासी, आठवीं पास एवं जिसके पास एंड्राइड 6 प्लस मोबाइल होना आवश्यक है) के द्वारा किया जाएगा।
उक्त कार्य हेतु युवा कृषक को आयुक्त भू-अभिलेख ग्वालियर द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। युवा कृषको द्वारा जिला नीमच में खरीफ गिरदावरी का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। आज दिनांक 28 जुलाई 2023 को नीमच जिले के ग्राम कनावटी में अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना द्वारा युवा कृषको के द्वारा किए गए सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया एवं स्वयं भी सर्वे कार्य करके देखा गया तथा गुणवत्तापूर्ण सर्वेक्षण कार्य करने संबंधी दिशा निर्देश भी दिए गए।