NEWS: नपाध्यक्ष स्वाति चैपड़ा ने किया कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण, फाईलिंग सिस्टम सुधारने व स्वच्छता संबंधी दिये निर्देश, पढ़े खबर

नपाध्यक्ष स्वाति चैपड़ा ने किया कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण, फाईलिंग सिस्टम सुधारने व स्वच्छता संबंधी दिये निर्देश, पढ़े खबर

NEWS: नपाध्यक्ष स्वाति चैपड़ा ने किया कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण, फाईलिंग सिस्टम सुधारने व स्वच्छता संबंधी दिये निर्देश, पढ़े खबर

नीमच। नगरपालिका परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष स्वाति गौरव चैपड़ा ने गुरूवार को नगर पालिका कार्यालय का निरीक्षण किया। चैपड़ा ने कार्यालय अधीक्षक महेश रामानी के साथ कार्यालय स्थित विभिन्न शाखाओं में जाकर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से उनके द्वारा किये जाने वाले कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त की, व विभिन्न विभागों में होने वाले कार्य की प्रक्रिया को समझा व आवश्यक निर्देश भी दिये।

चैपड़ा नगर पालिका कार्यालय स्थित राजस्व शाखा, स्वास्थ्य शाखा, लेखा शाखा, सामान्य प्रशासन शाखा, स्थापना शाखा, जलप्रदाय शाखा, पेंशन शाखा, राशनकार्ड शाखा, जन्म-मृत्यु पंजीकरण शाखा सहित अन्य शाखाओं में पहुंची व अधिकारियों व कर्मचारियों से चर्चा कर उन्हें निष्ठापूर्वक अपना दायित्व पूरा करने तथा आमजन को किसी भी कार्य के लिये परेशान न होना पड़े, इसका ध्यान रखने की बात कही। 

चैपड़ा ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से अपनी-अपनी शाखा में स्वच्छता का ध्यान रखने तथा फाईलिंग व्यवस्था सुधारने के निर्देश देते हुए फाईलों पर व्यवस्थित रूप से नंबरिंग कर उन्हें क्रमबद्ध रखने की बात कहीं, ताकि जरूरत पड़ने पर किसी भी फाईल को ढूंढना न पड़े।