NEWS: रचना फाउंडेशन की सदस्याएं पहुंची बालक छात्रावास, बालकों की प्रतिभाएं निखरी, तो कविताओं का भी किया वाचन, कुछ यूं मनाया स्वतंत्रता दिवस, पढ़े खबर और देखें वीडियों

रचना फाउंडेशन की सदस्याएं पहुंची बालक छात्रावास, बालकों की प्रतिभाएं निखरी, तो कविताओं का भी किया वाचन, कुछ यूं मनाया स्वतंत्रता दिवस, पढ़े खबर और देखें वीडियों

NEWS: रचना फाउंडेशन की सदस्याएं पहुंची बालक छात्रावास, बालकों की प्रतिभाएं निखरी, तो कविताओं का भी किया वाचन, कुछ यूं मनाया स्वतंत्रता दिवस, पढ़े खबर और देखें वीडियों

नीमच। शहर की अग्रणी संस्था रचना फाउंडेशन के तहत संचालित रचना राइजिंग वीमेंस क्लब द्वारा आजादी की पचहत्तरवी वर्षगांठ पर स्थानीय सुभाष चंद्र बोस बालक छात्रावास, नीमच सिटी के नन्हें-नन्हें बालको के साथ अमृत महोत्सव का आनंद लिया l ज्ञात हो  इस छात्रावास में असहाय निर्धन वर्ग के छात्र निवासरत है l

संस्था अध्यक्ष संध्या नायर ने बताया कि, कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रगान का वाचन कर किया गया। क्लब द्वारा इन बालको की छिपी प्रतिभाओ कों उभारने हेतु देशभक्ति नृत्य, गीत, कविताओं का वाचन भी कराया गया। छात्रावास के नन्हें बालको द्वारा बहुत ही शानदार प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर क्लब की सदस्याओ द्वारा भी देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी, और बच्चों संग देशभक्ति गीतों पर क्लब सदस्याओ ने बड़े ही उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चो को शिक्षा के महत्व के साथ स्वच्छता पर भी काउंसलिंग दी गई। संस्था द्वारा छात्रों कों दैनिक दिनचर्या की आवश्यक सामग्री व खाद्य सामग्री भी वितरित की गईं l 

क्लिक करें और देखें वीडियों- 

इस कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष संध्या नायर, सचिव ऋतू धानुका, कोषाध्यक्ष डॉ. स्वीटी खंडेलवाल, उपाध्यक्ष अल्का चोपड़ा, आरती मोद, संरक्षक संगीता जोशी और क्लब सदस्याऐ श्वेता परिहार, ऋचा शर्मा, वंदना मुजावदिया, रत्नप्रभा मालवीय, मोनिका सिंहल, सुमन गोयल, तरण वीरवाल, सुनीता कनिक, रेखा एरन, आकांशा तलरेजा, मनीषा ऐरन, अलका बिन्दल, हेमलता कणिक और स्वाति गोयल आदि उपस्थित रहीं l कार्यक्रम का संचालन अलका चोपड़ा ने किया, व आभार सचिव ऋतु धानुका ने माना।