NEWS : नीमच के इस कॉलेज में मनाया मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस, सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, तो इन्होने दी नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति, पढ़े खबर

नीमच के इस कॉलेज में मनाया मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस

NEWS : नीमच के इस कॉलेज में मनाया मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस, सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, तो इन्होने दी नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति, पढ़े खबर

नीमच। जिले के अग्रणी एवं प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस नीमच में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसके अंतर्गत दिनांक 01 नवंबर 2025 को स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत एवं मध्य प्रदेश गान का एक साथ गायन करके स्थापना दिवस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आज 3 नवंबर को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों द्वारा दी गई। जिसके अंतर्गत नृत्य के द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति प्राची नागदा, मालवी लोक शैली पर आधारित लोकगीत एवं बांसुरी वादन दिनेश फरंड, तुषारांशु कनिक एवं तनय सकलेचा के माध्यम से रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ .प्रशांत मिश्रा ने 1 नवंबर 1956 को स्थापित मध्य प्रदेश राज्य की जानकारी विद्यार्थियों को दी तथा मध्य प्रदेश राज्य को अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश में शीर्ष स्थान पर लाने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलवाया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्थापना दिवस की संयोजक प्रो. अपर्णा रे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राकेश कुमार कसवां के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के दिव्या माली एवं समूह ने स्वच्छता अभियान पर एक नुक्कड़ नाटक  की प्रस्तुति दी। 

कार्यक्रम में स्वागत भाषण के माध्यम अतिथियों का स्वागत से कंप्यूटर विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. जेसी आर्य ने किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम महाविद्यालय के छात्र स्पर्श सिंह एवं मनस्वी पंवार ने किया एवं आभार कार्यक्रम संयोजक प्रो. अपर्णा रे ने व्यक्त किया।