NEWS। गणतंत्र दिवस पर नीमच जिला जेल की दीवारों के बीच गूंजा राष्टप्रेम,तरानों में झूमे बंदी,श्री नवकार सेवा संस्थान ने बांटी मिठाइयाँ,पढ़े खबर
गणतंत्र दिवस पर नीमच जिला जेल की दीवारों के बीच गूंजा राष्टप्रेम
नीमच। 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नीमच जिला जेल परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। इस राष्ट्रीय पर्व को जेल प्रशासन द्वारा पूरे अनुशासन, गरिमा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9 बजे जेलर नारायण सिंह राणा द्वारा ध्वज फहरा कर हुई। इसके पश्चात उन्होंने राष्ट्रध्वज को सलामी दी और सभी बंदियों एवं सजायाफ्ता कैदियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।

ध्वज फहराने के बाद जेल परिसर में विशेष रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें “तूफान ऑर्केस्ट्रा” के कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। “ऐ मेरे वतन के लोगों”, “संदेसे आते हैं” और “वंदे मातरम्” जैसे तरानों पर बंदी भाव-विभोर होकर झूम उठे। रोजमर्रा की तय दिनचर्या और अनुशासन से हटकर आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम ने बंदियों के चेहरों पर मुस्कान और मन में उत्साह भर दिया। पूरा वातावरण देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत नजर आया।

इस अवसर पर श्री नवकार सेवा संस्थान नीमच द्वारा बंदियों के लिए विशेष मिष्ठान वितरण किया गया।शाखा की संस्थापक अध्यक्ष कल्पना मोगरा ने कैदियों से योग, प्राणायाम व मेडिटेशन की अनिवार्यता पर बल देते हुए कहा कि इनके प्रतिदिन अभ्यास से उनमें साकारात्मकता का विकास हो जीवन खुशहाल बनेगा इस हेतु आपने जेलर साहब से इसकी अतिशीघ्र व्यवस्था करने का निवेदन किया जिससे कि कैदियों में साकारात्मकता का विकास हो सके! मन पवित्र , निर्मल और शांत हो कर सही निर्णय ले सके! आपने कैदियों के मंगल की कामना करते हुए कहा कि एक शुभ मंगल सवेरा आप सभी का इंतज़ार कर रहा है बस हिम्मत से काम लेते हुए सकारात्मक बने रहें! आप फिर से अपने परिवार और स्नेहीजनो के सम्मानजनक जीवन जी सके इस हेतु सम्मानजनक कार्य करते रहें! अध्यक्ष माया विरवाल ने अपने विचार व्यक्त किया।

श्री नवकार सेवा संस्थान की सदस्यों ने बंदियों से संवाद करते हुए उन्हें सामाजिक सरोकारों से जुड़ने, बुरी आदतों को त्यागने और समाज की मुख्यधारा में लौटकर एक सामान्य जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। मिष्ठान वितरण के साथ-साथ संस्थापक अध्यक्ष ने साकारात्मक सोच और आत्मपरिवर्तन का संदेश भी दिया , जिसे बंदियों ने गंभीरता से सुना।इस अवसर पर जिला नीमच जिला जेल के जेलर नारायण सिंह राणा, समाजसेवी भारत जाजू, सतीश भटनागर पारस धाकड़ महेश शर्मा, अनिल जैन, राजेंद्र भवरेला, विद्या जैन, श्री नवकार सेवा संस्थान अध्यक्ष माया वीरवाल, सचिव भावना चौधरी, नीमच शाखा संस्थापक अध्यक्ष कल्पना मोगरा, सह सचिव मीना दक, सुलभा दुग्गड सह कोषाध्यक्ष, आशा मेहता, कमला मोगरा, कृष्णा चेलावत, संतोष चौहान, मंजू मेहता, प्रीति छिगावत, रेणु चौधरी, राजकुमारी चंडालिया, नमिता कोठारी, मधु राठौर, प्रियंका वीरवाल, संतरा वीरवाल, सिद्धि वरिष्ठ पत्रकार पवन शर्मा, पत्रकार रामेश्वर नागदा सहित जेल स्टाफ और महिला एवं पुरुष बंदी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बाबू तूफान द्वारा किया गया। । श्री नवकार सेवा संस्थान सचिव भावना चौधरी ने आभार व्यक्त किया।
