NEWS: धारडी पंचायत में संबल योजना के दोषियों को बचा रहें अधिकारी, कलेक्टर के निष्पक्ष जांच निर्देशों की उड़ रही धज्जियां, प्रकाश राका का बड़ा बयान आया सामने, पढ़े आजाद नीलगर की खबर

धारडी पंचायत में संबल योजना के दोषियों को बचा रहें अधिकारी, कलेक्टर के निष्पक्ष जांच निर्देशों की उड़ रही धज्जियां, प्रकाश राका का बड़ा बयान आया सामने, पढ़े आजाद नीलगर की खबर

NEWS: धारडी पंचायत में संबल योजना के दोषियों को बचा रहें अधिकारी, कलेक्टर के निष्पक्ष जांच निर्देशों की उड़ रही धज्जियां, प्रकाश राका का बड़ा बयान आया सामने, पढ़े आजाद नीलगर की खबर

सिंगोली। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रकाश राका ने ग्राम पंचायत धारडी में संबल योजना की अनुग्रह राशि में भ्रष्टाचार कर ग्राम पंचायत से शासकीय रिकॉर्ड के गायब होने पर अन्य दोषी कर्मचारियों को बचाने का आरोप जांच अधिकारियों पर लगाया हैं। प्रकाश रांका ने बताया कि विगत दिनों जावद जनपद की धारडी ग्राम पंचायत में शासन की संबल योजना की अनुग्रह राशि में हुए बड़े घोटाले और भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ था।  ईमानदार जिला कलेक्टर द्वारा निष्पक्ष जांच कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की एक जांच टीम का गठन कर निष्पक्ष जांच करने के लिए आदेशित किया गया। जांच टीम द्वारा निष्पक्ष और बारीकी से जांच नहीं करते हुए मात्र खानापूर्ति कर जांच को अंजाम देकर जांच की इतिश्री कर ली गई।

जांच में मात्र सचिव और सहायक सचिव पर मुकदमा दर्ज करवाया गया जबकि जांच अधिकारियों द्वारा घोटाले में सामने आए नामों के अलावा भी ग्राम पंचायत में जन्म मृत्यु के लिए दर्ज पंजी रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेजी रिकॉर्ड को भी जांच के दौरान जप्त करना था। धारडी पंचायत में वर्ष 2018 से लेकर 2021 के दौरान जितने भी अनुग्रह राशि वितरण के हितग्राही थे उनकी निष्पक्ष जांच कर उनका भौतिक सत्यापन किया जाना था, लेकिन जांच अधिकारियों द्वारा यह नहीं किया गया। 

इससे यह प्रतीत होता है कि जांच अधिकारियों द्वारा निष्पक्ष जांच नहीं करते हुए संबल योजना की अनुग्रह राशि घोटाले के अन्य दोषी लोगों को इसमें बचाया गया है। श्री राका ने कहा कि इस बात को और बल मिलता है कि क्षेत्र के जागरूक नागरिकों द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत एक आवेदन ग्राम पंचायत को प्रस्तुत किया गया। जिसमें जन्म मृत्यु पंजी रजिस्टर की प्रमाणित प्रतियां चाही गई, लेकिन समय बीत जाने के बावजूद पंचायत कर्मियों द्वारा जानकारियां उपलब्ध नहीं कराई गई। शासकीय रिकार्ड की छाया प्रति नही देने से यह प्रतीत होता है कि जन्म मृत्यु रजिस्टर में दर्ज बड़े मामले को दबाने का प्रयास अधिकारियों की मिलीभगत से किया जा रहा है।

मामले में उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर ग्राम पंचायत धारडी में हुए अनुग्रह राशि घोटाले की निष्पक्ष जांच कराने व घोटाले में लिप्त अन्य दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है। दोषी लोगों को बचाया गया तो आंदोलन की राह पर उतरना पड़ेगा श्री राका ने प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द ग्राम पंचायत धारडी के रिकॉर्ड को जांच में शामिल कर चाहे वह कितना भी बड़ा और रसूख रखने वाला क्यों ना हो उन लोगों पर कारवाई की जाये।