BIG NEWS: शहर के चौराहों भागते देखा, तो POLICE ने भी उसी दिशा में किया रुख, इनकी नजरों में कैद हुआ दुष्कर्म का आरोपी दिलीप, मामला मेडिकल के दौरान अस्पताल से फरार होने का, पढ़े खबर
शहर के चौराहों भागते देखा, तो POLICE ने भी उसी दिशा में किया रुख, इनकी नजरों में कैद हुआ दुष्कर्म का आरोपी दिलीप, मामला मेडिकल के दौरान अस्पताल से फरार होने का, पढ़े खबर

मंदसौर। जिला अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर भागने वाला दुष्कर्म का आरोपी तीसरे दिन भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर ही हैं। चौराहों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज में जरूर आरोपित मुक्तिधाम की पुलिया से सीतामऊ फाटक तरफ जाते हुए दिखा। पुलिस भी अब उसी दिशा में खोजने में जुटी है। मंगलवार शाम तक पुलिस ने आरोपित को खोजने के लिए कई जगहों पर दबिश भी दी।
गौरतलब है कि, रविवार को वायडी नगर थाने के आरक्षक लक्ष्मण भाटी और मनीष मोंगिया दुष्कर्म के मामले में आरोपी दिलीप नानबू भील निवासी खाता फालिया जिला अलीराजपुर को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर आए थे। यहां दिलीप लघुशंका के बहाने दोनों जवानों को चकमा देकर शौचालय की खिड़की की जाली तोड़कर फरार हो गया था।
इसके बाद से ही पुलिस टीम लगातार आरोपी दिलीप को खोजने में जुटी है। पुलिस ने उसकी तलाश में कई ठिकानों पर दबिशे भी दी। चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच करने में आरोपी नजर आ गया। वह मुक्तिधाम के पास स्थित शिवना पुलिया से सीतामऊ फाटक की तरफ जाते हुए दिखा। पुलिस अब उसी दिशा में आरोपित को खोज रही है।