NEWS : रामपुरा की होनहार बेटी महक मजावदिया का दुखद निधन, अभाविप ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि, छात्र-छात्राओं सहित महाविद्यालय परिवार भी रहा मौजूद, पढ़े खबर
रामपुरा की होनहार बेटी महक मजावदिया का दुखद निधन

रिपोर्ट- रुपेश सारू
रामपुरा। रामपुरा नगर एवं समीप ग्राम भदाना की होनहार बेटी बहन सुश्री महक मजावदिया का गत सोमवार को दुखद निधन हो गया। जिससे रामपुरा एवं क्षेत्र में शोक की लहर है। बेटी महक जो कि (बीएससी फाइनल ईयर) रामपुरा महाविद्यालय में अध्ययनरत थी। जिससे महाविद्यालय परिवार व छात्र-छात्राएं भी स्तब्ध है।
महक के आकस्मिक निधन पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई रामपुरा ने महाविद्यालय परिसर में 2 मिनिट का मौन रख कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जिला SFD प्रमुख माधव सोनी, नगर मंत्री हेमंत राठौर, सह मंत्री आदित्य श्रीवास्तव, आदित्य शर्मा, मयंक गेहलोत, प्राचार्य बलराम सोनी सहित विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्राएं, महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।