BIG NEWS : निम्बाहेड़ा की जनता को मिलेगी विकास कार्यो की सौगात, CM भजनलाल शर्मा करेंगे योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण, प्रस्तावित दौरा इस दिन, अलर्ट मोड पर प्रशासन, जिला कलेक्टर सहित अधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण, पढ़े खबर
निम्बाहेड़ा की जनता को मिलेगी विकास कार्यो की सौगात

रिपोर्ट- मनीष मालानी
निम्बाहेड़ा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का 23 जुलाई को प्रस्तावित निंबाहेड़ा दौरा प्रशासनिक स्तर पर तेजी पकड़ चुका है। मुख्यमंत्री यहां विधायक श्रीचंद कृपलानी के जन्मोत्सव पर आयोजित जन आशीर्वाद समारोह में भाग लेंगे और साथ ही निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र में करीब 700 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।
शनिवार को जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने निंबाहेड़ा पहुंचकर कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक श्रीचंद कृपलानी भी साथ मौजूद रहे। कृषि उपज मंडी परिसर स्थित मुख्य सभा स्थल और अहिल्याबाई होलकर स्मारक के लोकार्पण स्थल का स्थलीय जायजा लिया गया।
कलेक्टर ने साफ-सफाई, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, वीआईपी मूवमेंट, रूट प्लान और पार्किंग जैसी व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद पंचायत समिति सभागार में विधायक कृपलानी के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई।
बताया गया है कि, इस भव्य आयोजन में राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात से कई मंत्री, सांसद और विधायक भी शामिल होंगे। इसे लेकर प्रशासनिक अमला आयोजन को पूर्ण रूप से भव्य, सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने में जुटा है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम, जिला न. परिषद विनय पाठक उपखंड अधिकारी, पूर्व विधायक अशोक नवलखासहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। प्रशासन यह सुनिश्चित करने में जुटा है कि मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व सभी तैयारियां समय पर पूर्ण हो जाएं।