BIG BREAKING : असंतुलित होकर खाई में गिरा ट्रैक्टर, टेंकर ने नीचे दबा कारूलाल, और हो गई अकाल मौत, तो बालक गंभीर घायल, ये घटना पिपलोन-जावी रोड़ की, पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर
असंतुलित होकर खाई में गिरा ट्रैक्टर

रिपोर्ट- राजेश प्रपन्न
नीमच। जिले के नीमच सिटी थाना क्षेत्र में गुरूवार सुबह एक हादसा हुआ है। थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलोन से जावी जाने वाले मार्ग पर एक ट्रैक्टर असंतुलित होकर पुलिया से नीचे जा गिरा। इस घटना में एक बालक के घायल होने की जानकारी सामने आई है। जबकि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, और सूचना मिलते ही एंबुलेंस सहित ईएमटी राहुल पाटीदार और पायलेट भारत भट्ट मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घायलों व मृतक को जिला अस्पताल लाया गया।
बताया जा रहा है कि, ट्रैक्टर सहित टैंकर जैसे ही खाई में गिरा, तो कारूलाल पिता लक्ष्मण नायक 30 उसके नीचे दब गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि रूपेश पिता कारूलाल नायक 09 घायल हो गया। मृतक के शव का पीएम कर परिजनों को सौंपा गया। वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी मामले जांच शुरू कर दी है।