BIG REPORT : बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय समर्थित बिल्डर की हत्या, चाकू गोदकर उतारा मौत के घाट, पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात, ये बड़ा घटनाक्रम इंदौर शहर का, पढ़े खबर

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय समर्थित बिल्डर की हत्या

BIG REPORT : बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय समर्थित बिल्डर की हत्या, चाकू गोदकर उतारा मौत के घाट, पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात, ये बड़ा घटनाक्रम इंदौर शहर का, पढ़े खबर

डेस्क। इंदौर शहर में शुक्रवार देर रात एक बिल्डर की चाकू मारकर हत्या कर दी। उसकी पहचान अंकित राठौर के रूप में हुई है। उसे बीजेपी नेता और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का समर्थक बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही करीब 10 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पूरे इलाकों को पुलिसकर्मियों ने घेर लिया। यह घटना शहर के मल्हारगंज क्षेत्र तेली बाखल की बताई जा रही है। 

जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले अंकित का आरोपी लालू पंडित से विवाद हो गया था। इस दौरान मृतक ने आरोपी को थप्पड़ मार दिया था। इसी विवाद के चलते शुक्रवार की देर रात आरोपी ने अंकित पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गया था। उसे तत्काल पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही मल्हारगंज पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई। मामले में टीआई वीरेंद्र कुशवाह ने बताया कि दोनों आरोपी इसी इलाके में रहते हैं। आरोपियों के सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई है। साथ ही उनके रिश्तेदानों के घरों की भी पड़ताल की जा रही है। हत्या के पीछे के कारण मंदिर से जुड़ा विवाद हो सकता है। फिलहाल जांच में यही बात सामने निकलकर आई है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।

मृतक की दो साल पहले ही हुई थी शादी- 

मृतक के परिजनों ने बताया कि अंकित की शादी दो साल पहले ही हुई थी। उसकी एक बहन और एक भाई है। भाई मुंबई फिल्म सिटी में काम करता है। और उसके पिता समाज के संगठन से जुड़े हुए हैं, और पदाधिकारी भी है।