NEWS : CM डॉ. मोहन यादव करेंगे PM आवासों का वर्चुअल लोकार्पण, विधायक दिलीपसिंह परिहार बोले- सरकार का एक ही ध्येय, समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ, पढ़े खबर
CM डॉ. मोहन यादव करेंगे PM आवासों का वर्चुअल लोकार्पण

नीमच। अच्छी नियत से अच्छे कार्य होते हैं। जनता अच्छी सरकार चुनती है, तो विकास गरीब तक पहुंचता है। सरकार का एक ही ध्येय है, समाज के अन्तिम व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का पूरा लाभ पहुंचे। प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को 18 अक्टूबर 2025 धनतेरस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दीपावली की बडी सौगात देने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री प्रातः 10 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना के नवनिर्मित आवासों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।
उक्त बयान जारी करते हुए विधायक दिलीपसिंह परिहार ने पीएम आवास हितग्राहियों को अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि हर परिवार की एक तमन्ना होती है कि उसका अपना एक घर हो, सर ढकने को छत मिले। आज यह दीपावली का शुभ उपहार मिल रहा है। कार्तिक मास के शुभ मुहूर्त में यह उपलब्धि और भी खास है। यह किसी भी व्यक्ति के लिए केवल आवास ही नहीं, बल्कि जीवन की महत्वपूर्ण घटना होती है।
परिहार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में हमारा एक ही ध्येय है विकास, विकास और विकास। हम इसकी प्राप्ति के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। हर गरीब को पक्का मकान सहित सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। प्रदेश में गरीब, महिला, युवा और किसानों के लिए विशेष मिशन चलाए जा रहे हैं। सभी का कल्याण हमारा लक्ष्य है।