BIG BREAKING : आगजनी में झुलसे भगतराम की दर्दनाक मौत, उपचार के दौरान तोड़ा दम, मामला नीमच मंडी में खड़ी पिकअप में लगी भीषण आग का, पढ़े खबर

आगजनी में झुलसे भगतराम की दर्दनाक मौत, उपचार के दौरान तोड़ा दम, मामला नीमच मंडी में खड़ी पिकअप में लगी भीषण आग का, पढ़े खबर

BIG BREAKING : आगजनी में झुलसे भगतराम की दर्दनाक मौत, उपचार के दौरान तोड़ा दम, मामला नीमच मंडी में खड़ी पिकअप में लगी भीषण आग का, पढ़े खबर

नीमच। प्रदेश की सबसे बड़ी और नीमच की पुरानी कृषि उपज मंडी में बीते दिनों हुए दिल दहला देने वाले हादसे से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां आग की चपेट में आएं पिकअप वाहन में सौ रहे व्यक्ति की भी उपचार के दौरान उदयपुर में मौत हो गई, हादसे के बाद उक्त व्यक्ति को नीमच से उदयपुर रैफर किया गया था। जहां उसने दम तोड़ दिया। भगतराम की मौत के बाद कहीं ना कहीं परिजनों में भी आक्रोश और नाराजगी देखने को मिल रही है। जिसके चलते परिजन कृषि उपज मंडी के अधिकारियों सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से भी चर्चा करेंगे। 

गौरतलब है कि, बीती 12 अक्टूबर की रात को कृषि उपज मंडी में उपज लेकर आई पिकअप में अचानक आगजनी हो गई, और पिकअप के अंदर सौ रहें भगतराम पिता खेमराज गुर्जर (45) निवासी ग्राम ग्वाल देवियां भी बूरी तरह झूलस गए थे। घटना के बाद मौके पर पहुंची बघाना पुलिस ने दमकल की मदद से आगजनी पर काबू पाया, और भगतराम को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। फिर यहां से भगतराम को गंभीर हालत में उदयपुर रैफर कर दिया था। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।