BIG NEWS : अमानत में खयानत के साथ की धोखाधड़ी, शिकायत के बाद भानपुरा पुलिस की कार्यवाही, मास्टर माइंड आरोपी रोहित गिरफ्तार, एक करोड़ के वाहन, दस्तावेज और मोबाईल भी बरामद, पढ़े खबर
अमानत में खयानत के साथ की धोखाधड़ी
मंदसौर। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ हेमलता कुरील, SDOP महोदय गरोठ विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन मे आम नागरिको की समस्याओ और शिकायतो के निराकऱण और गंभीरता पुर्वक कार्यवाही के निर्देश पर थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक आर.सी. दांगी के कुशल नेतृत्व मे अमानत मे खयानत और धोखाधडी के मास्टर माईंड आरोपी गिरफ्तार 21 चार पहिया वाहन कीमती एक करोड रुपये से अधिक, दस्तावेज व मोबाईल फोन बरामद करने मे सफलता प्राप्त हुई है।
जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के थाना भानपुरा एवं जिला नीमच क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीणो एवं राजस्थान के सरहदी जिलो झालावाड, कोटा, बुन्दी के लोगो को 8 लाईन और पवन चक्की पर किराये से लगाने और प्रतिमाह अच्छी रकम कमाई का प्रलोभन देकर भरोसे मे लेकर सोशल मिडीया पर विज्ञापन देकर पीकअप, ट्रेक्टर, ट्राली, पानी टेंकर, स्कार्पीयो कार, बोलेरो कार, अल्टोकार वाहन स्वामीयो से लेकर गायब हो जाने की लगातार शिकायते थाना भानपुरा पर प्राप्त हो रही थी।

थाना प्रभारी भानपुरा निरी. आर.सी. दांगी व्दारा प्राप्त शिकायतो के बारे मे पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना से आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त कर शिकायतो के निराकरण हेतु एक विशेष टीम उनि जोरसिंह डामोर, सउनि सुनिलतोमर के नेतृत्व मे गठित किया। गठित टीम व्दारा जाँच उपरांत अनावेदक आरोपी रोहित पिता कारुलाल मीणा उम्र 27 वर्ष नि. कुकडेश्वरा थाना भानपुरा जिला मंदसौर के विरुध्द अलग-अलग अपराध जुर्म धारा 316 (2), 318 (4) बीएनएस के पंजिबध्द कर विवेचना की जाकर आरोपी को तकनिकी और मानवीय साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार किया गया औऱ अभिरक्षा मे लेकर गहन और वैज्ञानिक तरिके से पुछताछ की गई।
आरोपी की निशादेही पर गिरवी औऱ बेचे गये कुल 21 वाहनो जिनमे 10 ट्रेक्टर, 03 ट्राली, 03 पीकअप, 01 अल्टोकार, 02 बोलेरो कार, 01 स्कार्पीयो कार व 01 पानी का टेंकर कुल किमती करीबन एक करोड रुपये से अधिक के जप्त किये गये। गिरफ्तार आरोपी से प्रकरण मे माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड लेकर पुछताछ की जा रही है।

अपराध प्रणाली-
आरोपी रोहित मीणा थाना भानपुरा क्षैत्र के ग्राम कुकडेश्वरा का मुल निवासी है जो कक्षा 10 वी तक पढा लिखा है और ग्राम बाबुल्दा मे पिछले 4-5 सालो से किराये की दुकान मे “अंतरिक्ष आटोडिल” के नाम से संचालित करता था जो पिछले 06 महिने से बंद कर रखी है और वर्तमान मे सोशल मिडीया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम, फेसबुक एवं व्हाटसअप पर लोगो को 8 लाईन और पवन चक्की पर किराये से लगाने और प्रतिमाह अच्छी रकम कमाई का प्रलोभन देकर भरोसे मे लेकर विज्ञापन देकर पीकअप, ट्रेक्टर, ट्राली, पानी टेंकर, स्कार्पीयो कार, बोलेरो कार, अल्टोकार वाहन स्वामीयो से लेकर दुर दराज के ग्रामीणजनो को ओने पोने दामो मे बेचने और गिरवी नामा लिखकर पैसा लेकर गायब हो जाता था औऱ निवास स्थान पर वाहन स्वामीयो को नही मिलता था। मोबाईल फोन भी बंद कर लेता था। जिससे वाहन स्वामी किसान वाहन और किराये के आभाव मे EMI (लोन किस्त) जमा करने एवं वाहन के दुरुपयोग की आशंका से काफी प्रताडित हो रहे थे।

गिरफ्तार शुदा आरोपी-
रोहित पिता कारुलाल मीणा (27) निवासी कुकडेश्वरा थाना भानपुरा जिला मंदसौर (म.प्र.)
सराहनीय भूमिका-
उक्त सराहनीय कार्य में निरी. रमेशचन्द दांगी, उनि जोरसिंह डामोर, सउनि सुर्यपाल मईडा, प्र.आर. तरुण देवडा, आर. नेमाराम जाट, आर. बनवारी राठौर, आर. धनराज गुर्जर. चालक लक्ष्मणसिंह पंवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
