BIG NEWS : जीवन साथी डॉट काम को बनाया माध्यम, और की लाखों की ठगी, शिकायत के बाद हरकत में आई मंदसौर पुलिस, राजस्थान का मास्टर माइंड आरोपी गिरफ्तार, अब इनकी भी तलाश, क्या है पूरा घटनाक्रम, पढ़े इस खबर में

जीवन साथी डॉट काम को बनाया माध्यम

BIG NEWS : जीवन साथी डॉट काम को बनाया माध्यम, और की लाखों की ठगी, शिकायत के बाद हरकत में आई मंदसौर पुलिस, राजस्थान का मास्टर माइंड आरोपी गिरफ्तार, अब इनकी भी तलाश, क्या है पूरा घटनाक्रम, पढ़े इस खबर में

नीमच। एसपी अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन एवं एएसपी टी.एस बघेल व सीएसपी जितेन्द्र भास्कर के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा जीवन साथी डाट काम की वेबसाईट पर फर्जी प्रोफाईल तैयार कर फरियादी से शादी करने का झांसा देकर आनलाईन 02 लाख 66 हजार रुपये की ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।   

जानकारी के अनुसार, दिनांक 19.06.2025 को फरियादी रितीक सोनी निवासी खानपुरा द्वारा थाना कोतवाली पर आकर प्रथम सूचना लेख करवाई थी कि उसकी बहन की शादी के संबध में उनके द्वारा आनलाईन मेट्रीमोनियल साईट पर दुल्हे की तलाश हेतु प्रयास किये जा रहे थे। इस पर माह जनवरी 2025 मे वह एक प्रोफाईल जो कि अर्जुन सोनी के नाम से थी। प्रोफाईल के व्यक्ति के संपर्क में आये। जिसने अपने 05 विभिन्न मोबाईल नंबरो से फरियादी पक्ष से संपर्क किया एवं उन्हे अपनी बातो मे लेकर समय-समय पर माह फरवरी से जून 2025 तक अनेक बार अनेक प्रकार के बहाने बनाकर आरोपी ने फरियादी पक्ष से कुल 02 लाख 66 हजार रुपये प्राप्त किये। 

पश्चात फरियादी पक्ष को शंका होने पर की उनके साथ सायबर ठगी हुई है। आरोपी द्वारा उनसे संपर्क करना बंद कर दिया व रुपये भी वापस नही दिये। फरियादी की रिपोर्ट की तस्दीक उपरांत आरोपी मोबाईल नंबर धारक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 318/2025 धारा 318 (4) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान मे लिया गया।

अनुसंधान के दौरान सायबर सेल से विभिन्न प्रकार की जानकारिया प्राप्त की जाकर आरोपी को चिन्हित किया गया। पश्चात थाना कोतवाली से 01 संयुक्त पुलिस टीम गठित की जाकर आरोपी की धरपकड के प्रयास किये गये। जिसका परिणाम यह हुआ की आरोपी को आज दिनांक 17.07.2025 को गिरफ्तार करने मे पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। 

पुलिस के द्वारा आरोपी को चित्तोडगढ राजस्थान से गिरफ्तार किया है। जिससे प्रारंभिक पुछताछ में आरोपी द्वारा उक्त अपराध में अन्य व्यक्तियो की भी भूमिका होने की बात बताई है व करीबन 15 से 20 लडकियो से फर्जी प्रोफाईल के माध्यम से पैसो की ठगी की गई है। जिसमे उसकी माता उषा वर्मा व जीजा कमलेश सोनी की संलिप्तता होना पाई गयी। जिनको प्रकरण मे आरोपी बनाकर वर्तमान मे उनकी तलाश की जा रही है।

यह आरोपी गिरफ्तार, तो यह फरार- 

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने रमणिकलाल पिता दिनेश चंद्र वर्मा (34) निवासी विजय नगर तहसील मसूदा, जिला अजमेर राजस्थान, हाल मुकाम सांवरिया कोलोनी, चंदेरिया जिला चित्तोडगढ, राजस्थान को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस अब फरार आरोपी उषा पति दिनेशचंद्र वर्मा निवासी विजय नगर तहसील मसूदा जिला अजमेर, राजस्थान हाल मुकाम सांवरिया कोलोनी, चंदेरिया जिला चित्तोडगढ राजस्थान और कमलेश सोनी निवासी द्वारकाधीश मंदिर के पास, कांकरोली जिला राजसंमंद राजस्थान की तलाश कर रही है। 

जप्तशुदा मश्रुका- 

घटना में प्रयुक्त 03 मोबाईल किमती 1 लाख 50 हजार रुपये  व 01 डेल कंपनी का लेपटाप  किमती 65 हजार रुपये, कुल किमती जप्त मश्रुका - 02 लाख 15 हजार रुपये

पुलिस टीम- 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ थाना प्रभारी कोतवाली, उनि कुलदीप सिंह राठोर, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक आशीष बैरागी व आर मनीष बघेल व आर नरेन्द्र, आर भानुप्रताप, आर शेलेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।