BIG NEWS : मंडी व्यापारी संघ का चुनावी दंगल, नाम वापसी का आज अंतिम दिन, और इन्होने छोड़ा मैदान, उठा लिए फार्म, अब इन दावेदारों के बीच कांटे की टक्कर, पढ़े खबर
मंडी व्यापारी संघ का चुनावी दंगल
नीमच। प्रदेश की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी में होने वाले व्यापारी संघ चुनाव से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। यहां चुनाव में नाम वापसी के दिन शाम चार बजे तक अध्यक्ष पद के तीन दावेदारों ने अपने फार्म उठा लिए है। इनसे पहले कुल पांच दावेदार मैदान में थे। जिनमें से तीन नाम वापस हो गए है, और शेष दो नाम अध्यक्ष पद के लिए मैदान में है।

दरअसल, मंगलवार को फार्म भरने के अंतिम दिन तक गोपाल गर्ग जीजी, राकेश भारद्वाज, राजेन्द्र गर्ग, कमल गर्ग और सत्यनारायण शर्मा मैदान में थे। अब नाम वापसी तक मात्र दो ही उम्मीदवार इस चुनावी दंगल में है, चुनाव अधिकारी के अनुसार, व्यापारी संघ अघ्यक्ष पद के लिए राकेश भारद्वाज और गोपाल गर्ग अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे है।
