NEWS- मंदसौर में बनेगा 11 करोड़ का नया फिल्टर प्लांट, हर घर तक पहुंचेगा शुद्ध पेयजल,उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने रामघाट पर किया भूमिपूजन, पढ़े खबर
मंदसौर में बनेगा 11 करोड़ का नया फिल्टर प्लांट,
मंदसौर | शहर के सभी परिवारों को शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने गुरुवार को रामघाट, मंदसौर में अमृत 2.0 योजना अंतर्गत 11 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नवीन फिल्टर प्लांट, पानी की टंकियों एवं डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन कार्य का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जिला योजना समिति सदस्य श्री राजेश दीक्षित सहित पार्षदगण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि नए फिल्टर प्लांट के निर्माण से मंदसौर शहर के प्रत्येक परिवार को स्वच्छ पेयजल मिलेगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 48 वर्ष पुराने फिल्टर प्लांट के स्थान पर आधुनिक तकनीक से नया प्लांट बनाया जा रहा है, जो नगर पालिका के लिए अत्यंत आवश्यक था।

उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में अमृत 2.0 योजना और ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत सरकार पीने के पानी की समुचित व्यवस्था कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि हर घर तक शुद्ध पानी पहुंचे और 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाया जाए।
उप मुख्यमंत्री ने नागरिकों से बिजली, जल एवं स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाओं को बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने फिल्टर प्लांट स्थल का निरीक्षण भी किया।

कार्यक्रम के पश्चात उप मुख्यमंत्री ने विमुक्त, घुमंतू एवं अर्ध घुमंतू समुदायों के शैक्षणिक, सामाजिक व आर्थिक उत्थान हेतु संचालित जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने बताया कि 16 एमएलडी क्षमता का फिल्टर प्लांट, तीन पानी की टंकियां और तेलिया तालाब का सौंदर्यीकरण एक साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चंबल नदी से शहर को लगभग 60 प्रतिशत जल आपूर्ति हो रही है। साथ ही 3300 करोड़ रुपये की लागत से मंदसौर बैराज परियोजना का निर्माण कार्य जारी है, जिससे भविष्य में जल उपलब्धता और बेहतर होगी। सिवरेज कार्य भी शुरू हो चुका है, जिससे शहर की स्वच्छता व्यवस्था में सुधार आएगा।
