NEWS : चीताखेड़ा से रामझर महादेव मंदिर तक कावड़ यात्रा का भव्य आयोजन इस दिन, महांकाल भक्त मंडल ने ग्रामीणों को दिया न्यौता, यहां क्या कुछ रहेगा खास, पढ़े खबर

चीताखेड़ा से रामझर महादेव मंदिर तक कावड़ यात्रा का भव्य आयोजन इस दिन

NEWS : चीताखेड़ा से रामझर महादेव मंदिर तक कावड़ यात्रा का भव्य आयोजन इस दिन, महांकाल भक्त मंडल ने ग्रामीणों को दिया न्यौता, यहां क्या कुछ रहेगा खास, पढ़े खबर

रिपोर्ट- राजेश प्रपन्न 

नीमच। सावन माह के तीसरे सावन सोमवार 28 जुलाई पर महाकाल भक्त मण्डल द्वारा गांव में निमंत्रण बाटे गये, और भक्तों को कावड़ लेकर रामझर महादेव का जलाभिषेक करने हेतु आमंत्रित किया गया। सभी कावड़ियों के लिये कावड़ नि:शुल्क महाकाल भक्त मण्डल द्वारा उपलब्ध रहेगी। 

गौरतलब है कि, 28 जुलाई 2025 को हर वर्ष अनुसार सावन माह के तीसरे सोमवार को महाकाल भक्त मण्डल एवं समस्त ग्राम वासियो सहयोग से  ग्राम चीताखेड़ा से श्री रामझर महादेव मंदिर तक पंचम भव्य कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। कावड़ यात्रा पीठ रोड़ स्थित श्री हनुमान मंदिर से प्रारम्भ होगी जो भटवाड़ा मोहल्ला गणेश मन्दिर, नीमचॉक, जैन गली होकर बस स्टेण्ड, शनिदेव मंदिर चीताखेड़ा से होते हुए रामझर महादेव मंदिर तक जाएगी। 

कावड़ यात्रा में बाबा महाकाल की मनमोहक झाँकी, बैंड बाजा, ढ़ोल नागाड़े, डमरू ताशे, तोफ अखाड़ा, 101 लीटर की कावड़, 151 कावड़ियों द्वारा कावड़ हजारों श्रद्धालू भक्तजन द्वारा भोलेनाथ के भजनो के साथ नाचते गाते हुए श्री रामझर महादेव जी का जलाभिषेक किया जायेगा। श्री रामझर महादेव मंदिर पर दिनांक 28/07/2025 को लगभग 33 गावों से कावड़ियों द्वारा कावड़ लायी जाएगी। सभी भक्तजनो हेतु रामझर महादेव समिति द्वारा भण्डारा रखा गया हैं एवं मेले का आयोजन भी किया गया है।