NEWS : रविन्द्र पंवार को मिला समाज में महत्वपूर्ण दायित्व, इस पद पर हुई नियुक्ति, ईष्ट मित्रों ने दी बधाई, पढ़े खबर
रविन्द्र पंवार को मिला समाज में महत्वपूर्ण दायित्व

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
मंदसौर। सम्पूर्ण कन्डेरे, करन, कर्ण समाज महासंघ भारत की मध्यप्रदेश इकाई ने समाज सेवा और संगठनात्मक कार्यों को सशक्त बनाने के लिए नई नियुक्ति की है। प्रदेश अध्यक्ष प्रेमनारायण कर्ण (भोपाल) ने नगर पिपलिया मंडी, जिला मंदसौर निवासी रविंद्र सिंह पंवार को संगठन में मंदसौर जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।
महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाटूर लाल सासना (कोटा, राजस्थान) तथा राष्ट्रीय पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में यह नियुक्ति की गई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन का उद्देश्य समाज की एकता, अखण्डता और उन्नति है। उन्होंने विश्वास जताया कि रविन्द्र पंवार अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए समाजहित में सक्रिय योगदान देंगे। समाजजन ने रविन्द्र पंवार को दी गई इस जिम्मेदारी पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त कीं।