NEWS : जाजू कॉलेज में युवा उत्सव का अंतिम दिन, क्ले मॉडलिंग सहित विभिन्न विधाओं का हुआ आयोजन, इन छात्राओं ने दिखाई अपनी कलां, और प्रतियोगिताओं में मारी बाजी, पढ़े खबर
जाजू कॉलेज में युवा उत्सव का अंतिम दिन

नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरूवार को महाविद्यालय स्तर के युवा उत्सव की विधाओं का अंतिम दिवस था। आज भाषण, वाद विवाद प्रश्न मंच व क्ले मॉडलिंग विधाओं का आयोजन संपन्न हुआ।
प्रश्न मंच में रोहिणी मालवीय व टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाद विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में प्रथम स्थान निहा गुर्जर द्वितीय स्थान रोहिणी मालवीय व विपक्ष में प्रथम स्थान विधि परमार द्वितीय स्थान कोमल महेडा का रहा। भाषण प्रतियोगिता में रोहिणी मालवीय ने प्रथम कोमल महेड़ा द्वितीय व विधि परमार का तृतीय स्थान रहा। क्ले मॉडलिंग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः कोमल महेड़ा, लतिका सोनी व हर्षिता बोरीवाल का रहा।
महाविद्यालय की युवा उत्सव प्रभारी डॉ. रश्मि हरित ने बताया कि, आगे की जिला स्तरीय विधाएं इसी माह के अंत में होगी। 31 अक्टूबर को रंगोली प्रतियोगिता शासकीय महाविद्यालय जीरन में आयोजित होगी एवं जाजू कॉलेज में जिला स्तरीय नृत्य व संगीत विधाएं आयोजित की जाएगी।