BIG NEWS : महिला से मिलने घर गया एसआई, तो महिलाओं ने बंधक बनाकर की जमकर पिटाई, इस घटना की हर तरफ हो रही चर्चा, सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल, मामला एमपी के इस जिले का, पढ़े खबर
महिला से मिलने घर गया एसआई

डेस्क। एमपी के इंदौर शहर के खजराना थाना क्षेत्र से एक बड़ा और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ महिलाओं ने एक सब इंस्पेक्टर को बंधक बनाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। पूरी घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहें है। यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस विभाग की साख पर भी सवाल उठ रहे है...!
मिली जानकारी के अनुसार, खजराना थाने में पदस्थ एक एसआई किसी महिला से मिलने उसके घर गया था। तभी वहां मौजूद अन्य महिलाओं ने अचानक उसे पकड़ लिया और बंधक बना लिया। वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, महिलाएं एसआई के हाथ बांधने की कोशिश कर रही हैं और उस पर थप्पड़ों की बौछार कर रही है।
वीडियो में कई लोग मौजूद हैं, जो इस पूरे घटनाक्रम को देख रहे हैं जबकि कुछ वीडियो बना रहे हैं। जैसे ही घटना की जानकारी खजराना थाने को मिली, तो तत्काल टीम मौके पर पहुंची और एसआई को महिलाओं के कब्जे से छुड़ाया। फिलहाल खजराना थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, एसआई निजी कारणों से वहां पहुंचा था या किसी सरकारी काम के सिलसिले में। घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर जमकर प्रतिक्रियाएं भी चल रही हैं।