BIG NEWS : 58 गावों वाली ये ग्राम पंचायत, जहां प्रभारी के भरोसे बिजली व्यवस्था, चीताखेड़ा के रहवासी अंधेरे में गुजार रहे राते, अब पनप रहा आक्रोश, ग्रामीणों ने दी बड़ी चेतावनी, पढ़े खबर

58 गावों वाली ये ग्राम पंचायत

BIG NEWS : 58 गावों वाली ये ग्राम पंचायत, जहां प्रभारी के भरोसे बिजली व्यवस्था, चीताखेड़ा के रहवासी अंधेरे में गुजार रहे राते, अब पनप रहा आक्रोश, ग्रामीणों ने दी बड़ी चेतावनी, पढ़े खबर

रिपोर्ट- आजाद मंसूरी 

नीमच। जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत लगभग 58 गांव आते है। जिनकी व्यवस्था प्रभारी के भरोसे है, आए दिन ग्रामवासियों को अंधेरे के साए में रात बिताना पड़ती है। स्थानीय गांव चीताखेड़ा में एल.टी लाइट की केबल जल जाने से ग्रामवासियों ने पूरी रात अंधेरे में गुजारी। इस समस्या का समाधान करने के लिए विद्युत वितरण कंपनी में उपभोक्ता की कोई सुनने वाला तक नहीं है। 

चीताखेड़ा विद्युत कंपनी की व्यवस्था पूर्ण रूप से आउटसोर्स कर्मचारी पर निर्भर है। ऐसे में गांव की विद्युत व्यवस्था चर मरागई हैं, घरेलू लाइट के लिए बिछाई गई विद्युत केबल आए दिन जल जाती है। बुधवार की रात करीब 10 बजे गांव में ही विद्युत केबल जल जाने से एक फेस बन्द हो गया और घरों में अंधेरा छा गया। ग्रामीण उमस भरी गर्मी से रातभर परेशान हो गए। साथ ही वर्तमान में बारिश का मौसम होने से जहरीले जीव जंतु भी मुख्य मार्ग पर विचरण करते रहते हैं। 

अंधेरा होने से जनहानि होने का डर बना रहता है, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों को इस से कोई सरोकार नहीं। ग्रामवासियों ने वरिष्ठ कार्यालय में बैठे अधिकारियों से मांग की है कि, शीघ्र इस समस्या का स्थाई समाधान करें, अन्यथा मजबूरन ग्राम वासियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके जवाबदारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी होंगे।

इनका कहना- 

केबल लाइन रिप्लेस की जाएगी। टेंडर हो गए हैं, शीघ्र ही नई लाइन डाली जाएगी। साथ ही स्थानीय स्तर पर स्थाई लाइन परिचालक नियुक्त किया जाएगा।- राहुल वर्मा, प्रभारी अधीक्षक यंत्री, विद्युत वितरण कंपनी चीताखेड़ा।