BIG NEWS : अलमारी के पास पहुंची महिला, और यहां छिपकर बैठी जहरीली नागिन, फिर हो गई ये बड़ी अनहोनी, अब परिवार में पसरा मातम, ये घटना सीतामऊ थाना क्षेत्र की, पढ़े खबर

अलमारी के पास पहुंची महिला

BIG NEWS : अलमारी के पास पहुंची महिला, और यहां छिपकर बैठी जहरीली नागिन, फिर हो गई ये बड़ी अनहोनी, अब परिवार में पसरा मातम, ये घटना सीतामऊ थाना क्षेत्र की, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

मंदसौर। जिले के सीतामऊ थाना अंतर्गत गांव इशाकपुर में सोमवार शाम एक दुखद घटना सामने आई, जहां एक 25 वर्षीय महिला की नागिन के डसने से मौत हो गई। मृतका की पहचान सुनीता बाई पति कन्हैयालाल कुमावत के रूप में हुई है।

परिजनों के अनुसार, सुनीता शाम लगभग सात बजे अपने घर में रखे गोदरेज को खोल रही थी, तभी अचानक नीचे छिपी एक जहरीली नागिन ने उसके पैर में डस लिया। परिजन तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सीतामऊ लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल मंदसौर रेफर किया गया। हालांकि, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

बारिश में बढ़ जाता है सर्पदंश का खतरा- 

जानकारों के अनुसार, बारिश के मौसम में सांपों के बिलों में पानी भर जाने के कारण वे बाहर निकलने लगते हैं और अक्सर सुरक्षित स्थान की तलाश में घरों या बस्तियों में प्रवेश कर जाते हैं। ऐसे में लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में।