NEWS : स्व. झमकलाल पाटीदार की प्रथम पुण्यतिथि, और ग्राम टकरावद में नि:शुल्क शिविर का आयोजन, 350 से ज्यादा नागरिकों का नेत्र परीक्षण, फिर इतने मरीज ऑपरेशन के लिए चयनित, तो इन्होंने लिया नेत्रदान का संकल्प, पढ़े खबर
स्व. झमकलाल पाटीदार की प्रथम पुण्यतिथि

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी। मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत टकरावद के भूतपूर्व सरपंच प्रतिनिधि स्व. झमकलाल पाटीदार की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टकरावद में मंगलवार को सेक्टर स्तरीय विशाल नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गोमाबाई नेत्रालय नीमच की विशेषज्ञ ओप्थाल्मिक टीम द्वारा मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, पी.टी.वाय., कॉर्निया, लेसिक लेज़र, ओकुलोप्लास्टी, रेटिनल, डीसीटी, डीसीआर सहित विभिन्न नेत्र रोगों की जांच की गई।
कुल 378 स्थानीय नागरिकों एवं वरिष्ठजनों ने नेत्र परीक्षण कराया, जिनमें से 59 मरीजों का चयन नि:शुल्क ऑपरेशन हेतु किया गया। चयनित मरीजों को ओपीडी वैन द्वारा गोमाबाई नेत्रालय नीमच रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान स्व. झमकलाल पाटीदार के परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को एक वाटर कूलर दान कर समाजसेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। शिविर के दौरान नेत्रदान पखवाड़ा 22 अगस्त से 8 सितंबर के अंतर्गत 22 नागरिकों ने नेत्रदान हेतु संकल्प पत्र भरे। बड़ी संख्या के बावजूद शिविर में साफ-सफाई व संक्रमण नियंत्रण को प्राथमिकता दी गई। बीएमडब्ल्यू (बायो मेडिकल वेस्ट) के नियमों का शत-प्रतिशत पालन हुआ।
ग्राम पंचायत द्वारा कचरा गाड़ी व नागरिकों हेतु पेयजल टैंकर की व्यवस्था की गई। मरीजों को आवश्यकता अनुसार नि:शुल्क चश्मे एवं दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर में गोमाबाई नेत्रालय नीमच के 8 सदस्यीय दल सहित पीएचसी के अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, युवाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सेवाएं दीं। फल वितरण, क्राउड कंट्रोल एवं अन्य व्यवस्थाओं में भी समाज के लोग सक्रिय रहे।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष राम गोपाल पाटीदार, जनपद सदस्य एवं जन आरोग्य समिति अध्यक्ष उषा महेंद्र पाटीदार, मोहनलाल पाटीदार, बंशीलाल पाटीदार, हरीश पाटीदार, मन्नालाल लोहार (उप सरपंच), सुभाष पाटीदार, विष्णुदास बैरागी, दोलतराम पाटीदार, श्याम पाटीदार, शिवलाल सोनी, गुणवंत पाटीदार सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।