BIG BREAKING : गुप्ता नर्सिंग होम में मरीज की मौत का मामला गरमाया, अब जिला अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे परिजन, इनके खिलाफ कार्यवाही की उठी मांग, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर, पढ़े खबर
गुप्ता नर्सिंग होम में मरीज की मौत का मामला गरमाया

रिपोर्ट- पवनराव शिन्दे
नीमच। बीती रात शहर के गुप्ता नर्सिंग होम में मरीज की मौत होने के बाद परिजनों का आक्रोश और बढ़ता जा रहा है। मंगलवार की रात गुप्ता नर्सिंग होम के बाहर हंगामा खड़ा होने के बाद जब बुधवार सुबह मृतक के शव को जिला अस्पताल पीएम के लिए लाया गया, तो यहां भी परिजनों ने धरना दे दिया, और डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग इनके द्वारा की जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम संजीव साहू, तहसीलदार अजेन्द्र प्रजापति, सीएसपी सुश्री किरण चौहान, नीमच सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां परिजनों को समझाइश इनके द्वारा दी जा रही है। परिजनों का कहना है कि, उन्हें प्रशासन और पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से मुलाकात करनी है, और यदि उचित आश्वासन नहीं मिलता है, तो यहीं धरना एक बड़े प्रदर्शन का रूप लेगा, और मृतक सहित उसके परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।
गौरतलब है कि, रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम जोड़मी निवासी सत्तू पिता दलसिंह दायमा (40) को सोमवार शाम उसके परिजन उपचार के लिए नीमच शहर के गुप्ता नर्सिंग होम में लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों द्वारा सत्तू का उपचार शुरू किया गया, सोमवार से लेकर मंगलवार शाम तक सत्तू दायमा का उपचार अस्पताल में ही चला, लेकिन फिर उसकी मौत हो गई, और इसी बात से गुस्साएं परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया।
मृतक सत्तू के परिजनों ने बताया कि, सोमवार को सत्तू की तबीयत खबर हुई थी, तो गांव में ही झोलाछाप डॉक्टर से उसका इलाज कराया। फिर तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन उसे गुप्ता नर्सिंग होम लेकर पहुंचे, और मंगलवार शाम उपचार के दौरान ही सत्तू की मौत हो गई।