BIG BREAKING : नीमच के गुप्ता नर्सिंग होम में फिर मरीज की मौत, परिजनों में आक्रोश, सिटी पुलिस मौके पर, पढ़े खबर

नीमच के गुप्ता नर्सिंग होम में फिर मरीज की मौत

BIG BREAKING : नीमच के गुप्ता नर्सिंग होम में फिर मरीज की मौत, परिजनों में आक्रोश, सिटी पुलिस मौके पर, पढ़े खबर

रिपोर्ट- पवन शिंदे 

नीमच। शहर के गुप्ता अस्पताल के बाहर एक बार फिर एक मरीज की मौत के बाद हंगामा देखने को मिला है। जिसकी सूचना मिलते ही नीमच सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, और मोर्चा संभाला है। फिलहाल पुलिस के अधिकारी मौके पर है, और मृतक के परिजनों को समझाइश देने के प्रयास किए जा रहे है।

जानकारी के अनुसार, रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम जोड़मी निवासी सत्तू पिता दलसिंह दायमा 40 को सोेमवार शाम उसके परिजन उपचार के लिए नीमच शहर के गुप्ता नर्सिंग होम में लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों द्वारा सत्तू का उपचार शुरू किया गया, सोंमवार से लेकर मंगलवार शाम करीब 5 बजे तक सत्तू दायमा का उपचार अस्पताल में ही चला, लेकिन फिर उसकी मौत हो गई, और इसी बात से गुस्साएं परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया। 

बातचीत में मृतक सत्तू के परिजनों ने बताया कि, सत्तू की सोमवार को तबीयत खबर हुई थी, तो गांव में ही झोलाछाप डॉक्टरों से उसका इलाज कराया था। फिर गांव में उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी, तो परिजन उसे नीमच के गुप्ता नर्सिंग होम लेकर पहुंचे, और मंगलवार की शाम उपचार के दौरान ही सत्तू की मौत हो गई। मौके पर पुलिस अधिकारी और बल मौजूद है, और अधिकारियों द्वारा मृतक के परिजनों से बातचीत कर उन्हें समझाइश देने के प्रयास किए जा रहे है।