NEWS : पहलगाम में हुए आतंकी हमले का नागदा में भी विरोध, इन्होंने किया आतंकवाद का पूतला दहन, फिर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, की ये बड़ी मांग, पढ़े खबर
पहलगाम में हुए आतंकी हमले का नागदा में भी विरोध

नागदा। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमिन के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद फिरोज आजम के नेतृत्व में पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर आक्रोश व्यक्त किया तथा आतंकवादियो पर कड़ी कार्यवाही हेतु राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी नागदा को दिया। इसके पूर्व पार्टी द्वारा समाजजनो के साथ मिलकर एप्रोच रोड पर आतंकवाद का पुतला दहन किया गया।
ज्ञापन में बताया कि कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना की हम सभी हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, इसाई सभी भारतीय पुरजोर निन्दा करते है क्योंकि देश में लगातार इस प्रकार की घटनाएं पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठन से आने वाले आतंकियो के माध्यम से हो रही है जिस कारण से हमारे देश के निर्दोष नागरिक इनका शिकार बन रहे है। इन घटनाओं के पीछे पहले भी पाकिस्तानी आतंकवाद के नापाक इरादो का खुलासा हुआ है और ताजा घटना उदाहरण है कि अभी भी आतंकवादी अपनी हरकतो से बाज नहीं आ रहे है। आजादी के 75 वर्षो में इस प्रकार की कई घटनाएँ हो चुकी है और पाकिस्तान से आये इन आतंकियो ने हजारो निर्दोष लोगो की जाने ली है।
इसके पूर्व में उरी व पुलवामा घटनाओ के बाद भारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राईक एयर स्ट्राईक कर पाकिस्तानी आतंकवाद के ठिकानो का सफाया किया गया था। उसी तरह अब फिर मौका है कि भारत सरकार को कोई कठोर निर्णय लेना चाहिये ताकि इस प्रकार की निंदनीय घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके तथा पाकिस्तान में घुसकर कार्यवाही हेतु भारतीय सेना को तैयार किया जाय। पाकिस्तान इस प्रकार से बार-बार आतंकी गतिविधियो से हमें परेशान करता है तो क्यों न हम पाकिस्तान को अच्छा सबक सिखाये।
इस मौके पर आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमिन पार्टी एवं समाजजनो ने आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगो को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए केन्द्र सरकार से आग्रह किया है कि पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाये जाए। इस अवसर पर मदीना मस्जिद के सदर जावेद आजम, पार्षद सोहेल आजम, मदीना मस्जिद के इमाम उमर बरकाती, एआईएमआईएम पार्टी के मीडिया प्रभारी इस्लामुद्दीन शेख, शेरू मंसुरी, सलीम भाई टेलर, समीर खान, अमजन मिर्जा, वसीम अकमर, रेहान आजम, असलम पठान, जुनेद पठान, फरीद शेख, रईस शाह, आसिफ रहमानी सहित समाजजन उपस्थित रहे।