BIG NEWS : कलेक्टर हिमांशु चंद्रा इस दिन पहुंचेंगे जावद, करेंगे जनसुनवाई, अगर आपको भी है कोई समस्या, तो पहुंचे यहां, पढ़े खबर
कलेक्टर हिमांशु चंद्रा इस दिन पहुंचेंगे जावद

नीमच। जनसामान्य की समस्याओं, शिकायतों के निराकरण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के कई आवेदकों का स्थानीय स्तर पर संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु जनसुनवाई कार्यक्रम प्रत्येक मंगलवार को जिला मुख्यालय एवं खण्ड स्तर पर आयोजित कर आवेदनों का निराकरण किया जा रहा हैं।
इसी क्रम में मंगलवार 25 मार्च 2025 को कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, जनपद पंचायत जावद में प्रात 11 बजे से दोपहर एक बजे तक जनसुनवाई करेंगे। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण के लिए विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। जावद क्षेत्र के ग्रामीणों, नागरिकों से जनपद सभाकक्ष जावद में 25 मार्च 2025 को प्रात:11 बजे से आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम का लाभ उठाने का आगृह किया गया हैं।