BIG NEWS : विभागीय जांच में आरोप प्रमाणित, तो जिला पंचायत CEO ने लिया बड़ा एक्शन, इन दो पंचायत के सचिवों की वेतनवृद्धि पर रोक, क्या है पूरा मामला, पढ़े ये खबर
विभागीय जांच में आरोप प्रमाणित

नीमच। जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव द्वारा ग्राम पंचायत भमेसर जनपद मनासा के निलंबित पंचायत सचिव मुकेश पाराशर की विभागीय जांच में आरोप प्रमाणित पाये जाने और कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 (10) के तहत आगामी दो वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से रोकने का आदेश जारी कर, मुकेश पाराशर को निलंबन से बहाल किया गया है।
इसी तरह जिला पंचायत सीईओ द्वारा जनपद क्षेत्र मनासा की ग्राम पंचायत भगोरी के सचिव शंभुलाल रायका के विरूद्ध विभागीय जांच में आरोप प्रमाणित पाए जाने पर रायका की एक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकने का आदेश जारी कर, निलंबन से बहाल किया गया है।