BIG BREAKING: मंदसौर जिले से बड़ी खबर, स्कूली छात्रों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, कई बच्चे घायल, तो चार की हालत गंभीर, मची अफरा-तफरी, पुलिस अधिकारी मौके पर, आखिर क्यों घूमने निकले एक साथ...! पढ़े रूपेश सारू की खबर
मंदसौर जिले से बड़ी खबर

नीमच/मंदसौर। जिले के गांधी सागर थाना क्षेत्र में अब से कुछ देर पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां स्कूल के बच्चों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राॅली असंतुलित होकर पलट गई, जिसमे कई बच्चे घायल हुए, इनमे से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना गुरूवार शाम की गांधी सागर क्षेत्र की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार नीमच जिले के ग्राम चैकड़ी निवासी शासकीय हाई स्कूल के छात्रों का विदाई समारोह सम्पन्न हुआ। जिसके चलते करीब 60 बच्चें ट्रैक्टर ट्राॅली में सवार होकर गांधी सागर घुमने आए थे। इसी दौरान ट्रैक्टर ट्राॅली असंतुलित होकर पलट गई, और कई विधार्थी घायल हो गए, इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
गंभीर घायल झालावाड़ रैफर-
घटना में चार विधार्थी वर्षा पिता बंसीलाल धाकड़ 14, हिमांशु पिता शंकरलाल धाकड़ 15, निकिता पिता दिनेश बैरागी और अरविंद पिता बाबूलाल धाकड़ 13 गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रैफर किया गया है। जबकि कुछ को भानपुरा शासकीय अस्पताल और कुछ को गांधी सागर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर-
हादसा के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सुचना मिलते ही पूर्व विधायक देवीलाल धाकड़, एसडीएम रविन्द्र परमार, एएसपी हेमलता कुंवर, एसडीओपी राजाराम धाकड़, राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।