BIG NEWS : नानूराम गायरी हत्याकांड की उलझी गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, लाठी और कुल्हाड़ी से यहां दिया था वारदात को अंजाम, ये घटना बड़ी सादड़ी थाना क्षेत्र की, पढ़े खबर

नानूराम गायरी हत्याकांड की उलझी गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया

BIG NEWS : नानूराम गायरी हत्याकांड की उलझी गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, लाठी और कुल्हाड़ी से यहां दिया था वारदात को अंजाम, ये घटना बड़ी सादड़ी थाना क्षेत्र की, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष मालानी

चित्तौड़गढ़। बड़ी सादड़ी थाना क्षेत्र में 11 जुलाई को हुई नानूराम गायरी की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने अब सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने वारदात के दिन लाठी और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया था।

जानकारी अनुसार, खरदेवला निवासी नानूराम गायरी 11 जुलाई को अपनी बाइक से बड़ी सादड़ी से लौट रहे थे। रास्ते में काली मगरीया के पास दो लोग भंवरलाल और पुरणसिंह ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में नानूराम के सिर और पैरों में गंभीर चोटें आईं थी। परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान 12 जुलाई को उनकी मौत हो गई।

नानूराम की पत्नी कला बाई ने बड़ीसादड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि हमला जान से मारने की नीयत से किया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और नामजद आरोपियों की तलाश में टीमें गठित की गईं। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के मार्गदर्शन में जांच आगे बढ़ी। 

तकनीकी और खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस टीमों ने भंवरलाल पुत्र देवीलाल, उम्र 32 वर्ष निवासी खरदेवला व पुरणसिंह पुत्र चतरसिंह, उम्र 33 वर्ष, निवासी सोनिगरो का खेड़ा को गिरफ्तार कर दोनो आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।

इस कार्रवाई में थानाधिकारी कमलचंद मीणा, एएसआई झामेश्वर सिंह, लक्ष्मीलाल, साइबर सेल के रामवतार मीणा, बाबूलाल, बहादुर सिंह, कलीराम, रोशनलाल, नानूराम, भरतकुमार, अचलाराम, सहित कई पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई।

पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि हत्या के पीछे असल वजह क्या थी। आपसी रंजिश, जमीन विवाद या कोई अन्य कारण, सभी पहलुओं पर गहराई से जांच जारी है।