BIG NEWS : गुणवत्‍ता पूर्ण शिक्षा का मॉडल बन रहा शासकीय सांदीपनी विद्यालय, सर्व सुविधाओं से है लैस, पढाई के लिए बढ़ रहा विद्यार्थियों का रूझान, पढ़े खबर

गुणवत्‍ता पूर्ण शिक्षा का मॉडल बन

BIG NEWS : गुणवत्‍ता पूर्ण शिक्षा का मॉडल बन रहा शासकीय सांदीपनी विद्यालय, सर्व सुविधाओं से है लैस, पढाई के लिए बढ़ रहा विद्यार्थियों का रूझान, पढ़े खबर

नीमच। म.प्र. शासन द्वारा विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण सर्वसुविधायुक्‍त शिक्षा उपलब्‍ध कराने के लिए सांदीपनी विद्यालय प्रारंभ किये गये है। इन्‍ही विद्यालयों में है, शासकीय सांदीपनी उ.मा. विद्यालय जावद, मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पिछले दिनों नीमच प्रवास के दौरान सांदीपनी विद्यालय भवन जावद का लोकार्पण किया है। सांदीपनी विद्यालयों में शिक्षा प्राप्‍त  करने के लिए अब विद्यार्थियों में रूझान बढ़ा है, निजी विद्यालयों के विद्यार्थी भी अब सांदीपनी विद्यालय में प्रवेश लेकर शिक्षा प्राप्‍त करने में रूची दिखाने लगे है।

सांदीपनी विद्यालय एक ऐसी महत्वाकांक्षी परियोजना है, जो विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण सुविधा उपलब्‍ध करवा रही है। सांदीपनी विद्यालय में शिक्षण प्रक्रियाओं, व्यावसायिक-शिक्षा, स्टीम प्रेरित पाठ्यक्रम द्वारा विद्यार्थियो के शिक्षा प्रदान की जा रही है। साथ ही नियमित रुप से खेलकूद, भाषण, चित्रकला, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताए एवं बौद्धिक विकास की गतिविधियॉं की जा रही है।

भवन सुविधा- 

म.प्र. शासन द्वारा सांदीपनी विद्यालय जावद के लिए सुंदर, आकर्षक, सर्वसुविधा युक्त शालाभवन एवं परिसर का निर्माण किया है। जिसमें प्राचार्य कक्ष, उपप्रचार्य कक्ष, प्रा.वि., मा.वि. ब्‍लॉक के लिए प्रधान अध्यापक कक्ष,परामर्श कक्ष,कार्यालय कक्ष, सम्मेलन कक्ष, स्टॉफ रुम (प्रा.वि.,मा.वि.,हायर सेकण्ड्री) भौतिक, रसायन, जीवविज्ञान, गणित, स्टीम व्यावसायिक शिक्षा की ई.टी., आई.टी. प्रयोगशाला, कम्प्युटरलेब (मा.वि.,हायर सेकण्डरी के लिए), सिकरुम, एमआईएस रुम, बालक , बालिका कॉमन रुम, डाईनिंगहाल, केफेटेरिया, पुस्तकालय (मा.वि. एवं हायर सेकण्ड्री के लिए अलग-अलग), मल्टीपरपज हाल, संगीत एवं नृत्य कक्ष, तथा 48 अध्यापन कक्ष है। विद्यार्थियो के लिए ग्राउण्ड फ्लोअर, फस्र्ट फ्लोअर, सेकण्ड फ्लोअर प्रत्येक फ्लोअर पर बालक, बालिका हेतु अलग-अलग सुविधा घर एवं पेयजल हेतु वाटर हट का निर्माण किया गया है। दिव्‍यांग बच्चों के लिए प्रत्येक फ्लोअर पर पहुँचने के लिए रैम्प-टेलिंग एवं विशेष प्रकार के सुविधा घरों का निर्माण किया गया हैं।

भवन में स्थित 48 अध्यापन कक्ष में से 15 कक्षो में अत्याधुनिक इंटरेक्टिवपेनल, 04 कक्षो में स्मार्टबोर्ड, 04 कक्षो में स्मार्ट टी.वी. तथा प्रत्येक अध्यापन कक्ष मे एक अलमीरा, आर्कषक फर्निचर, सी.सी.टी.वी कैमरा,स्पीकर,ग्रीनबोर्ड लगे है। प्रत्येक कक्ष हवादार एवं प्रकाशवान है। भवन एवं परिसर की सुरक्षा के लिए भीतर एवं बाहर चारो ओर सी.सी.टी.वी कैमरे लगे है।

परिवहन सुविधा- 

सांदीपनी  विद्यालय के आसपास से आने वाले विद्यार्थियो के आवागमन के लिए 10 बसों का संचालन किया जा रहा है। सांदीपनी विद्यालय परिसर में सुंदर सर्वसुविधायुक्‍त भवन एवं सामने एक सुंदर बगीचा तथा भवन के चारो ओर पेड़-पौधे लगे है। भवन के पीछे के मैदान में छोटे बच्चों के लिए सुंदर आकर्षक झूले, चकरी, फिसल पट्टी, भूल-भूलैया, See-Saw इत्यादि लगे है। जिसका उपयोग कर के बच्चे आनंद की अनुभूति प्रदान करते है, व खुशनुमा वातावरण में पढाई करते है। जावद के सांदीपनी विद्यालय में 1632 विद्यार्थियों को उत्‍कृष्‍ट गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा सुविधा उपलब्‍ध हो रही हैं।

विद्यालय का स्टाफ- 

प्राचार्य, विभिन्न विषय के 13 उ.मा.शि. ,16 मा.शि. ,20 प्रा.शि. ,02 प्रयोगशाला सहायक , 02 वोकेशनल शिक्षक कार्यरत है। साफ-सफाई के लिए आउटसोर्स के कर्मचारी कार्यरत है। विद्यालय में सुरक्षा के लिए 06 सुरक्षाकर्मी भी कार्यरत हैं।

परीक्षा परीणाम- 

गतवर्ष 2024-25 मे कक्षा 5वी एवं 8वी, 10वी का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा है। साथ ही कक्षा 12वी का परीक्षा परिणाम 84 प्रतिशत रहा है।

विद्यालय में किए जा रहे नवाचार- 

सांदीपनी विद्यालय में नवीन तकनीकी से अध्यापन करवाया जाता है। उपस्थिति के लिए पालको से सतत् संम्पर्क किया जा रहा है। कमजोर विद्यार्थियों के लिए निदानात्मक विशेष कक्षाए लगाकर, उनकी कठिनाईयों का समाधान किया जा रहा है। उत्कृष्ट विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाओ का आयोजन भी किया जा रहा है। नृत्य एवं संगीत में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए समय-सारणी मे एक कालखण्ड नृत्‍य एवं संगीत की शिक्षा भी दी जा रही है।