BIG BREAKING: नीमच के समता चौराहा के पास मल्टी में महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, मौके पर एसपी अंकित जायसवाल, और पुलिस टीम, पढ़े खबर
और पुलिस टीम, पढ़े खबर

नीमच। शहर के समता चौराहा के पास से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मौजूद एक मल्टी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कैंट थान पुलिस और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे है। फिलहाल इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है।
बताया जा रहा है कि, मल्टी में श्रीमती लीलादेवी पति गिरधारीलाल गोयल 55 घर में अकेली थी, जिसके बाद शाम करीब 7 बजे गिरधारीलाल घर पहुंचे, तो महिला पलंग पर मृत अवस्था में पड़ी थी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही कैंट थाना प्रभारी पुष्पाशिंह चौहान सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। परिजनों ने घटना को लेकर हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अंकित जायसवाल भी मौके पर पहुंचे है।