RESULT BREAKING : शहर के सबसे कम वोटर्स वाला वार्ड- 33, बीजेपी प्रत्याशी स्वाति चौपड़ा की जीत, पढ़े खबर

शहर के सबसे कम वोटर्स वाला वार्ड- 33, बीजेपी प्रत्याशी स्वाति चौपड़ा की जीत, पढ़े खबर

RESULT BREAKING : शहर के सबसे कम वोटर्स वाला वार्ड- 33, बीजेपी प्रत्याशी स्वाति चौपड़ा की जीत, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका नीमच चुनावों में सबसे कम मत वाले वार्ड क्रमांक 33 से बीजेपी की श्रीमति स्वाति चौपड़ा ने दस वोटों से जीत दर्ज कर ली। 

आपको बता दे कि नीमच नगर पालिका का वार्ड 33 एक ऐसा वार्ड है। जिसमें कुल 70 से 80 मतदाता ही है। इनमें से भी दस वोटों से श्रीमति स्वाति चौपड़ा ने जीत हासिल की है। यहां यह कहना लाजमी होगा कि नगर पालिका की यह सीट पहले से ही काफी ऐतिहासिक मानी जा रही थी। जिसमें बीजेपी ने पतह हासिल कर ली।