RESULT BREAKING : नीमच नगर पालिका चुनाव, EVM मशीन ने उगले राज, वार्ड- 01 से 30 में इनकी जीत, सिर पर सज गया पार्षद पद का ताज...! बीजेपी-कांग्रेस सहित ये प्रत्याशी शामिल, पढ़े खबर
नीमच नगर पालिका चुनाव, EVM मशीन ने उगले राज, वार्ड- 01 से 30 में इनकी जीत, सिर पर सज गया पार्षद पद का ताज...! बीजेपी-कांग्रेस सहित ये प्रत्याशी शामिल, पढ़े खबर

नीमच। नीमच नगर पालिका चुनाव को लेकर हर छोटा-बड़ा अपडेट हम आप तक पहुंचा रहें है। सुबह करीब 9 बजे से शुरू हुई मतगणना के बाद वार्ड-01 से 20 तक की स्थिति स्पष्ट हो गई है। जिसमें बीजेपी और कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत होने के साथ उनके नाम भी सामने आए है।
बताया जा रहा है कि, नीमच नगर पालिका के इस चुनावीरण में वार्ड - 01 से 10 तक की बात की जाएं, तो वार्ड- 01 से बीजेपी प्रत्याशी राकेश किलोरिया, वार्ड- 02 से बीजेपी की श्रीमति सोनू केदार राठौर, वार्ड- 03 से निर्दलीय रामचंद्र धनगर, वार्ड- 04 से कांग्रेस की नजमा बी, वार्ड- 05 से कांग्रेस की ज्योति विशाल यादव, वार्ड- 06 से बीजेपी के दारासिंह यादव, वार्ड- 07 से कांग्रेस की सुमित्रा-मुकेश पोरवाल, वार्ड- 08 से निर्दलीय दुर्गाशंकर, वार्ड- 10 से कांग्रेस के हरगोविन्द दीवान तो वार्ड- 10 से मनीषा-ओम दीवान ने जीत हासिल की।
वहीँ अगर वार्ड- 11 से कांग्रेस प्रत्याशी भरत अहीर, वार्ड- 12 से जिनेन्द्र मेहता बीजेप, वार्ड- 13 के कांग्रेस योगेश प्रजापति, वार्ड- 14 से की बीजेपी किरण शर्मा, वार्ड- 15 से कांग्रेस की अंजना राकेश सोनकर, वार्ड- 16 se कांग्रेस की नजमा इकराम पहलवान, वार्ड- 17 से बीजेपी की श्रीमति छाया जायलवाल, वार्ड- 18 से बीजेपी के रूपेन्द्र लोक्स, वार्ड- 19 से कांग्रेस की बतुल बानो तो वार्ड- 20 से कांग्रेस की रानी-साबीर मसूदी ने चुनावों में जीत हासिल कर ली।
वहीँ वार्ड- 21 से कांग्रेस की कविता लॉक्स, वार्ड- 22 से बीजेपी के अरुण प्रजापति, वार्ड- 23 से श्रीमती गुंजन राठौर बीजेपी, वार्ड- 24 से वंदना खंडेलवाल, वार्ड- 25 से बीजेपी की रंजना परमार, वार्ड- 26 से बीजेपी के मनोहर मोटवानी, वार्ड- 27 से बीजेपी के धर्मेश पुरोहित, वार्ड- 28 से बीजेपी के कमल शर्मा, वार्ड- 29 से बीजेपी के योगेश कवीश्वर और वार्ड- 30 से बीजेपी की कुसुम जोशी विजयी रहें।