BIG NEWS : चंबल नदी में मिला महिला का शव, पर नहीं हुई पहचान, पुलिस ने शुरू की जांच, परिजनों की भी तलाश, पढ़े खबर
चंबल नदी में मिला महिला का शव
रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
मन्दसौर/सुवासरा। बसई स्थित चंबल नदी में शुक्रवार सुबह एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही सुवासरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकलवाया। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। महिला की पहचान के प्रयास जारी है।

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। आसपास के थानों और गुमशुदगी रजिस्टर की भी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। घटना की जांच जारी है।
