NEWS : नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ पहुंचे शोरूम चौराहा, इनके साथ मिलकर किया पौधारोपण, स्वाति चौपड़ा ने कहां- अभियान में शहरवासियों का सहयोग भी जरूरी, पढ़े खबर
नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ पहुंचे शोरूम चौराहा

नीमच। नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा एवं मुख्य सीएमओं दुर्गा बामनिया के नेतृत्व में अमृत हरित अभियान एवं एक बगिया मां के नाम योजना के तहत शहर में प्रारंभ किए गए वृहद पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को मेसी शोरुम चौराहे पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा ने पार्षद जिनेंद्र मेहता, दुर्गाशंकर, पूर्व पार्षद गजेंद्र चावला, प्रकाश मंडवारिया, वरिष्ठ समाजसेवी रवि पोरवाल, गौरव चोपड़ा, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के नवीन कुमार अग्रवाल, किशोर बागड़ी, जगदीश शर्मा, मनोज महेश्वरी, बगीचा शाखा प्रभारी महावीर जैन, जुनैद पठान, बापूसिंह, जमील मोहम्मद तथा वार्ड वासियों की उपस्थिति में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया।
इस अवसर पर नपाध्यक्ष चोपड़ा ने कहां कि, पौधारोपण को बढ़ावा देने और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए शासन द्वारा प्रारंभ की गई पौधारोपण योजना में आम जनता की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है। शहर के नागरिक व विभिन्न संस्थाए शहर को हरा भरा बनाने के लिए पौधारोपण अवश्य करें। पौधे लगाना आसान है, लेकिन बड़े करना बच्चों की परवरिश जैसा है। आप सब अपने अपने घर में एक पौधा अवश्य लगाये और उसकी देखभाल अपने बच्चों की तरह कर उसे पेड़ का रूप प्रदान करें। इस अवसर पर उपस्थित पर्यावरण प्रेमियों ने पौधों की देखभाल एवं उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान चोपड़ा व उपस्थितजनों ने शिवाजी सर्कल तथा त्रिकोण वाले सर्किल पर चंपा, टिकॉन प्रजाति के पौधों का रोपण किया।