BIG NEWS : तेज रफ्तार कार ने तोड़ी नाकाबंदी, फिर खाकी ने पीछा कर तस्करों को पकड़ा, लक्जरी XUV से नशे की खैप जप्त, मौके से दो आरोपी भी गिरफ्तार, ये कार्यवाही सुवासरा थाना पुलिस की, पढ़े खबर
तेज रफ्तार कार ने तोड़ी नाकाबंदी

मंदसौर। एसपी विनोद कुमार मीणा के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अवैध मादक पदार्थ का परिवहन / भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम करने हेतु एवं ऐसे व्यक्तियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। मुखबीर सूचना पर से गरोठ एएसपी सुश्री हेमलता कुरील व सीतामऊ एसडीओपी दिनेश प्रजापति के नेतृत्व में थाना प्रभारी सुवासरा निरीक्षक कमलेश प्रजापति के द्वारा थाना सुवासरा पर पदस्थ सउनि लक्ष्मण सिंह डोडियार को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
टीम ने कार्यवाही करते हुए गठित टीम द्वारा आरोपीगण जतिन्दर सिंह सोही पिता बिक्कर सिंह सोही जाट सिक्ख (34) निवासी चीमा थाना धुरी जिला संगरुर पंजाब, हरिन्दर सिंह चीमा पिता जरनैल सिंह चीमा जाट सिक्ख (29) निवासी चीमा थाना धुरी जिला संगरुर पंजाब के कब्जे वाली XUV 500 कार क्रमांक- HP.930176 से परीवहन किया जा रहा कुल 1 क्वींटल 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की।
गठीत टीम द्वारा मूखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर त्वरीत कार्यवाही करते हुए अंत्रालिया फंटे रुनिजा रोड़ पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान मूखबिर द्वारा बताये अनुसार काले रंग की एक कार काफी स्पीड मे आई। जिसे रोकने का प्रयास किया। कार का चालक नाकाबंदी के बेरीगेट्स तोड़कर कार को भगाकर निकले। जिन्हे काफी प्रयासो के पश्चात रुनिजा रोड़ पर ही घेराबंदी कर पकड़ा। कार चालक जतिन्दर सिंह सोही पिता बिक्कर सिंह सोही जाट सिक्ख (34) निवासी चीमा थाना धुरी जिला संगरुर पंजाब व उसका साथी हरिन्दर सिंह चीमा पिता जरनैल सिंह चीमा जाट सिक्ख (29) निवासी चीमा थाना धुरी जिला संगरुर पंजाब को पकड़कर उनके कब्जे वाली XUV 500 कार क्रमांक- HP.930176 की डिक्की मे भरे कुल 06 प्लास्टिक के काले रंग के कट्टो से कुल 1 क्वींटल 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा व कार जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त।
थाना वापसी पर आरोपीयो के विरूद्ध धारा 8/15 एन डी पी एस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्द किया। गिरप्तार शुदा आरोपीयो से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ जारी है। जिन्हे न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया।
जप्त मशरुका-
- 1 क्वींटल 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 440000 रुपये
- XUV 500 कार क्रमांक HP930176 कार किमती 1500000 रुपये
सराहनीय कार्य-
निरीक्षक कमलेश प्रजापति, सउनि लक्ष्मण सिंह डोडियार, प्रआर सुरेन्द्र सिंह, प्रआर सुमित यादव, आऱक्षक अनिल यादव, आऱक्षक मनीष धाकड़, आऱक्षक लालु गुर्जर का विशेष योगदान रहा है।