BIG NEWS : बामनबर्डी गांव में मौजूद फैक्ट्री में बवाल, विक्रम सिंह सहित इन लोगों पर लगे मारपीट और लूट के आरोप, अनिल नाहटा ने बघाना थाने में की शिकायत, पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच शुरू, पढ़े खबर
बामनबर्डी गांव में मौजूद फैक्ट्री में बवाल

नीमच। जिले के बघाना थाना क्षेत्र के बामनबर्डी गांव में विक्रम सिंह सहित कुछ लोगों द्वारा मारपीट और फैक्ट्री में नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। जिसे लेकर अनिल नाहटा द्वारा बघाना थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई, और पुलिस को बताया कि, हफ्ता वसूली के इरादे से विक्रम सिंह अपने लोगों के साथ बीते बुधवार को ओसवाल इथेनॉल फैक्ट्री में घुसा।
जहां इनके द्वारा तोड़फोड़ करते हुए जानलेवा हमला किया गया। इन गुंडों ने फैक्ट्री के एक कर्मचारी से नगदी सहित सोने की चैन भी लूटी। अनिल नाहटा ने विक्रम सिंह पर हफ्ता वसूली और रंगदारी करने के आरोप लगाएं, साथ ही पूरे क्षेत्र में इनके द्वारा आतंक फैलाने की बात भी अपनी शिकायत में बताई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बघाना थाना पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया, और विक्रम सिंह सहित कुल नौ लोगों पर मारपीट और प्लांट में तोड़फोड़ करने संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की है, और मामले की जांच शुरू कर दी है।