NEWS- सेवा, आस्था और सामाजिक सरोकारों के साथ श्री साई सेवा समिति ने मनाया 19वां स्थापना दिवस,पढ़े खबर

सेवा, आस्था और सामाजिक सरोकारों

NEWS- सेवा, आस्था और सामाजिक सरोकारों के साथ श्री साई सेवा समिति ने मनाया 19वां स्थापना दिवस,पढ़े खबर

पिपलियामंडी - श्री साई सेवा समिति पिपलियामंडी द्वारा मंगलवार को समिति का 19वां स्थापना दिवस सेवा, श्रद्धा और सामाजिक समर्पण के भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर में विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की।
स्थापना दिवस के पावन अवसर पर श्री साई मंदिर परिसर में भव्य महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बाबा श्री साई जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।

समिति द्वारा स्थापना दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सराहनीय पहल की गई। अटल बिहारी वाजपेयी महाविद्यालय मार्ग स्थित अमृत गार्डन में समिति सदस्यों द्वारा 19 पौधों का रोपण किया गया तथा उनके संरक्षण एवं नियमित देखभाल का संकल्प लिया गया।

इसके साथ ही सामाजिक सरोकारों का निर्वहन करते हुए समिति द्वारा मंदसौर स्थित वृद्धा आश्रम के बुजुर्गों को साई मंदिर परिसर में आमंत्रित कर उनका सम्मान किया गया। बुजुर्गों को सम्मानित कर समिति सदस्यों ने उनके प्रति कृतज्ञता एवं सम्मान भाव व्यक्त किया।

इस अवसर पर श्री साई सेवा समिति के अध्यक्ष राकेश सैनी, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया, सचिव दीपक गुर्जर सहित समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य पीयूष शर्मा, हरिओम शर्मा, चिंटू शर्मा, मुबारिक खान, रवि चौहान, अजय राणावत, कपिल शर्मा, गोलू गुर्जर सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।