BIG NEWS : कलेक्टोरेट में राष्‍ट्रगॉन, म.प्र. गॉन एवं वन्‍दे मातरम का सामुहिक गायन, फिर इन्हें मिला बेस्‍ट एम्‍पलॉई आफ दी मंथ पुरस्‍कार, अपर कलेक्‍टर ने किया सम्मानित, पढ़े खबर

कलेक्टोरेट में राष्‍ट्रगॉन

BIG NEWS : कलेक्टोरेट में राष्‍ट्रगॉन, म.प्र. गॉन एवं वन्‍दे मातरम का सामुहिक गायन, फिर इन्हें मिला बेस्‍ट एम्‍पलॉई आफ दी मंथ पुरस्‍कार, अपर कलेक्‍टर ने किया सम्मानित, पढ़े खबर

नीमच। कलेक्‍टर कार्यालय में सोमवार को सामुहिक राष्‍ट्रगॉन एवं वंदेमातरम का गायन किया गया। राष्ट्रगॉन म.प्र. गान एवं वन्‍देमातरम का गायन एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ तथा जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने म.प्र. जल निगम परियोजना क्रियान्‍वयन ईकाई नीमच के उप प्रबंधक अंकुर नागर को बेस्‍ट एम्‍पलॉई ऑफ दी मंथ के पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया। 

उन्‍हें गांधी सागर- 02 समूह जल प्रदाय योजना का निर्माण कार्य, गंगा बावडी समूह जल प्रदाय योजना के रख रखाव कार्य तथा सीएम हेल्‍पलाइन में रूचि लेकर ग्रामीणजनों से सम्‍पर्क कर, समस्‍याओं का समाधान करवाने पर यह सम्‍मान प्रदान किया गया। नागर को एडीएम श्रीमती गामड़ ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर, बेस्‍ट एम्‍पलॉई आफ दी मंथ के पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया। 

इस मौके पर संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ. ममता खेड़े, डिप्‍टी कलेक्‍टर चंद्रसिंह धार्वे, श्रीमती रश्मि श्रीवास्‍तव एवं कलेक्‍टोरेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से राष्‍ट्रगॉन, वंदे मातरम एवं म.प्र. गॉन का गायन किया। तदपश्‍चात जून माह में शासकीय कार्यो की शुरूआत की। कलेक्‍टोरेट, राजस्‍व, भू-अभिलेख, श्रम, सहकारिता विभाग, शिक्षा, कोषालय, जनसम्‍पर्क कार्यालय, शहरी विकास अभिकरण सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।